scorecardresearch
 

Neha Kakkar Rohanpreet Singh liplock: तस्वीर देखकर भाई टोनी कक्कड़ बोले- 'पिक्चर ऑफ द ईयर'

सिंगर नेहा कक्कड़ इस समय पति रोहनप्रीत सिंह के साथ पैरिस में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. इस दौरान की नेहा कई फोटोज भी शेयर कर रही हैं. हाल ही में सिंगर ने कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह रोहनप्रीत सिंह के साथ लिपलॉक करती नजर आईं.

Advertisement
X
नेहा कक्कड़
नेहा कक्कड़
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नेहा और रोहनप्रीत की लिप किस फोटो वायरल
  • पेरिस में एन्जॉय कर रहे वेकेशन

सिंगर नेहा कक्कड़ इस समय पति रोहनप्रीत सिंह के साथ पैरिस में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. इस दौरान की नेहा कई फोटोज भी शेयर कर रही हैं. हाल ही में सिंगर ने कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह रोहनप्रीत सिंह के साथ लिपलॉक करती नजर आईं. नेहा कक्कड़ ने इस दौरान रेड कलर का क्रॉप टॉप और बेल बॉटम पैंट्स पहनी हुई थीं. साथ ही रेड लॉन्ग कोट पहना हुआ था. वहीं, रोहनप्रीत सिंह व्हाइट सूट में नजर आए. 

Advertisement

नेहा ने लिखा यह कैप्शन
नेहा ने रोहनप्रीत सिंह संग लिप किस करते हुए जो फोटोज शेयर कीं, उसके कैप्शन में लिखा, "प्यार से भरी सिटी, पेरिस, जो बेहद खूबसूरत नजर आ रही है. लेकिन तभी जब आप मेरे आसपास हों. मेरे प्यार आपके बिना कुछ भी नहीं. रोहनप्रीत सिंह." नेहा ने जो फोटोज शेयर की हैं, उसके बैकग्राउंड में ए‍फि‍ल टावर नजर आ रहा है. 

नेहा कक्कड़ की इस पोस्ट पर रोहनप्रीत सिंह ने कॉमेंट करते हुए लिखा, "मैं आपसे सबसे ज्यादा प्यार करता हूं, माय लव." इसके साथ ही रोहनप्रीत ने लाल रंग की हार्ट इमोजी बनाई है. वहीं, भाई टोनी कक्कड़ ने नेहा और रोहनप्रीत की इन फोटोज को 'पिक्चर ऑफ द ईयर' बताया. 

टोनी कक्कड़ ने किया कॉमेंट

पति रोहनप्रीत सिंह संग Neha Kakkar का पेरिस वेकेशन, रेड आउटफिट में दिखीं गॉर्जियस

Advertisement

सुनने में आया है कि बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ मां बनने वाली हैं. इन दिनों हर तरफ नेहा कक्कड़ की प्रेग्नेंसी को लेकर काफी बातें हो रही हैं. कुछ लोग आंख मूंद कर खबर पर विश्वास कर बैठे हैं, तो वहीं कुछ अभी हकीकत जानने की आस लगाए बैठे हैं. नेहा कक्कड़ की प्रेग्नेंसी की सारी खबरें सिर्फ अफवाह हैं. नेहा और रोहनप्रीत अभी फैमिली प्लानिंग करने की जल्दबाजी में नहीं हैं. अच्छी डाइट लेने की वजह से नेहा कक्कड़ का वजन बढ़ गया है, जिस वजह से लोग उन्हें प्रेग्नेंट समझने लगे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement