scorecardresearch
 

नेहा कक्कड़ का 'नेहू दा व्याह' रिलीज, दिखी रोहनप्रीत संग रोमांटिक केमिस्ट्री

वीड‍ियो में नेहा और रोहनप्रीत की क्यूट जोड़ी देखने को मिल रही है. लुका-छिपी के खेल के बीच उनके प्रेम की कहानी गढी गई है. नेहा का ट्रेड‍िशनल लुक और रोहनप्रीत का पंजाबी मुंडा वाला स्वैग शानदार है.

Advertisement
X
नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत स‍िंह
नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत स‍िंह

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का नया म्यूजिक वीड‍ियो 'नेहू दा व्याह' फाइनली रिलीज हो गया है. काफी समय से इस वीड‍ियो को लेकर बज बना हुआ था. वीड‍ियो से पहले नेहा और रोहनप्रीत की शादी की खबरों ने भी जोर पकड़ लिया था. अब वीड‍ियो रिलीज के बाद, फैंस की एक्साइटमेंट आख‍िरकार कुछ कम हुई है. 

Advertisement

वीड‍ियो में नेहा और रोहनप्रीत की क्यूट जोड़ी देखने को मिल रही है. लुका-छिपी के खेल के बीच उनके प्रेम की कहानी गढी गई है. नेहा का ट्रेड‍िशनल लुक और रोहनप्रीत का पंजाबी मुंडा वाला स्वैग शानदार है. वीड‍ियो को अब तक दस लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. हालांकि इस वीड‍ियो को लेकर जो बज बना था उससे उम्मीद की जा रही थी कि यह काफी धमाल मचाने वाला है. 

देखें: आजतक LIVE TV

इस गाने में नेहा कक्कड़ की आवाज है जिसका म्यूजिक टोनी कक्कड़ ने लिरिक्स नेहा ने खुद कंपोज किया है. इसे देसी म्यूजिक फैक्ट्री के बैनर तले अंशुल गर्ग और टोनी कक्कड़ ने प्रोड्यूस किया है. 

कब होगी नेहा-रोहनप्रीत की शादी?  

Advertisement

मालूम हो कि नेहा और रोहनप्रीत की शादी को लेकर अब भी काफी चर्चा है. हाल ही में नेहा ने रोहनप्रीत सिंह के साथ अपनी रोका सेरेमनी का वीड‍ियो शेयर किया था. इस वीड‍ियो में नेहा और रोहनप्रीत पूरी फैमिली के साथ नजर आए. शादी की बात करें तो कुछ दिनों पहले उनका वेड‍िंग कार्ड वायरल हुआ था, जिसके मुताबिक कपल 26 अक्टूबर को पंजाब के मोहाली में सात फेरे लेने वाले हैं. 


 

Advertisement
Advertisement