प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ बीते कुछ दिनों में अपनी शादी की खबरों को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में रही हैं. नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी की खबरें आती रहीं, इस बारे में उनके एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली ने अपनी प्रतिक्रिया दी लेकिन न तो नेहा की तरफ से इस बारे में कोई सफाई दी गई और न ही रोहनप्रीत की तरफ से.
बुधवार को दोनों की शादी की खबरों से जुड़ी बात पूरी तरह साफ हो गई. नेहा कक्कड़ ने एक पोस्ट शेयर करके बताया कि वे रियल लाइफ में शादी नहीं कर रहे हैं बल्कि ये पूरा माहौल उनके अपकमिंग म्यूजिक वीडियो नेहा दा व्याह को लॉन्च करने की तैयारी थी. बता दें कि नेहा इससे पहले भी कई बार अपनी निजी जिंदगी की मदद अपनी प्रोफेशनल लाइफ को आगे बढ़ाने के लिए लेती रही हैं.
हिमांश कोहली संग रिश्ते
नेहा कक्कड़ अपने बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली के साथ टीवी शो इंडियन आइडल के सेट पर नजर आ चुकी हैं. हिमांश ने इंडियन आइडल के सेट पर नेहा को प्रपोज किया था. दोनों का रिश्ता तो ज्यादा नहीं चला लेकिन इससे शो को जबरदस्त टीआरपी मिली थी.
देखें: आजतक LIVE TV
आदित्य नारायण संग शादी
रोहनप्रीत से पहले नेहा आदित्य नारायण संग शादी की खबरों को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में रही थीं. इंडियन आइडल के सेट पर नेहा की शादी की रस्में भी कर दी गईं लेकिन बाद में ये खबरें भी फर्जी साबित हुई थीं.
नेहा और विभोर पाराशर
इंडियन आइडल के सीजन 10 में विभोर पाराशर ने बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था. जल्द ही दोनों की ट्यूनिंग अच्छी हो गई. सभी जगह सिर्फ नेहा और विभोर का रिलेशन छाया रहा. नेहा ने इस रिश्ते पर सफाई तो दी लेकिन काफी देरी से. तब तक वह इसके जरिए मिलने वाली पब्लिसिटी को एन्जॉय करती रहीं.