scorecardresearch
 

फिटेड रेड शिमरी गाउन में दिखा Neha Kakkar का बढ़ा हुआ वजन, ट्रोल्स बोले- ये पक्का प्रेग्नेंट है

इस अवॉर्ड फंक्शन में नेहा कक्कड़ ने रेड कलर का शिमरी गाउन पहना. थाई हाई स्लिट वाले इस गाउन पर सूरोस्की से बारीक काम हुआ है. ऑफ शोल्डर इस गाउन में पीछे छोटी सी वेल भी है. रेड हाई हील्स और सैटिन ग्लव्ज के साथ नेहा कक्कड़ ने पूरा लुक कैरी किया हुआ है.

Advertisement
X
नेहा कक्कड़
नेहा कक्कड़
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नेहा कक्कड़ का ग्रीन कार्पेट पर जलवा
  • बढ़े वजन को देख यूजर्स बोले- प्रेग्नेंट है
  • वीडियो हो रहा वायरल

पिछले कई दिनों से सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के प्रेग्नेंट होने की अटकलें तेज हैं. हालांकि, नेहा कक्कड़ कई बार इस बात पर सफाई दे चुकी हैं कि उन्होंने सिर्फ थोड़ा वजन बढ़ाया है. वह प्रेग्नेंट नहीं हैं, लेकिन यूजर्स का इस बार नेहा कक्कड़ की प्रेग्नेंसी को लेकर दावा पुख्ता होता साफ नजर आ रहा है. दरअसल, कुछ दिनों पहले नेहा कक्कड़ पति रोहनप्रीत सिंह के साथ अबू धाबी में 'आईफा अवॉर्ड्स 2022' (IIFA Awards) अटेंड करने के लिए पहुंची हैं. 

Advertisement

ट्रोल्स के निशाने पर आईं नेहा
इस अवॉर्ड फंक्शन में नेहा कक्कड़ ने रेड कलर का शिमरी गाउन पहना. थाई हाई स्लिट वाले इस गाउन पर सूरोस्की से बारीक काम हुआ है. ऑफ शोल्डर इस गाउन में पीछे छोटी सी वेल भी है. रेड हाई हील्स और सैटिन ग्लव्ज के साथ नेहा कक्कड़ ने पूरा लुक कैरी किया हुआ है. इसके साथ ही सिंगर ने बालों पर क्रिंपिंग कराई हुई है और लंबाई को एक्स्टेंशन्स से बढ़ाया हुआ है. ग्लव्ज के ऊपर नेहा कक्कड़ ने डायमंड स्टडेड रिंग्स पहनी हैं और ब्रेस्लेट कैरी किया हुआ है. हैवी मेकअप और न्यूड लिपस्टिक के साथ नेहा कक्कड़ ने अपने लुक को कम्प्लीट किया हुआ है. 

नेहा कक्कड़ की टाइट फिटेड ड्रेस में उनका बढ़ा हुआ वजन साफ नजर आ रहा है, लेकिन नेहा कक्कड़ उसे बखूबी फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दौरान का खूब वायरल हो रहा है. ग्रीन कारपेट पर नेहा कक्कड़ के इस लुक ने चार चांद लगा दिए हैं. नेहा कक्कड़ किसी भी एक्ट्रेस से कम खूबसूरत और सिजलिंग नजर नहीं आ रही हैं. वह सभी को स्टाइलिंग के मामले में कड़ी टक्कर देती दिखाई दे रही हैं. 

Advertisement

क्या है नेहा कक्कड़ के प्रेग्नेंट होने का सच? डांस दीवाने 3 के सेट पर खुला राज

हालांकि, यूजर्स नेहा कक्कड़ के बढ़े हुए वजन का मजाक उड़ाने के साथ यह भी कहने लगे हैं कि सिंगर प्रेग्नेंट हैं. हालांकि, वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नेहा कक्कड़ ने अपने एक हाथ से पेट को छिपाया हुआ है, जिससे न तो बढ़ा हुआ वजन दिखाई दे और न ही उनका बेली (अगर प्रेग्नेंट हैं तो). एक यूजर ने लिखा, "यह पक्का प्रेग्नेंट है." एक और यूजर ने लिखा, "लाल परी, लेकिन बहुत ही गंदी दिख रही है." (फोटो क्रेडिट- IIFA AWARD 2022, अबू धाबी) 

 

Advertisement
Advertisement