scorecardresearch
 

इंडस्ट्री में 10 साल से नेहा शर्मा, बोलीं- आज भी होती हूं ऑडिशन्स में रिजेक्ट

बाकी के एक्टर्स की ही तरह नेहा ने भी काफी स्ट्रगल किया है और अपने हिस्से की परेशानियां देखी हैं. इसके बावजूद नेहा मजबूती से इंडस्ट्री में आगे बढ़ रही हैं और प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं. हाल ही में नेहा को 'आफत-ए-इश्क' में देखा गया.

Advertisement
X
नेहा शर्मा
नेहा शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आज भी होतीं है नेहा शर्मा ऑडिशन्स में रिजेक्ट
  • एक्ट्रेस ने साझा की अपनी इंडस्ट्री की जर्नी

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने साल 2010 में डेब्यू किया था. फिल्म 'क्रूक' में यह नजर आई थीं. पिछले 10 साल से नेहा फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. बाकी के एक्टर्स की ही तरह नेहा ने भी काफी स्ट्रगल किया है और अपने हिस्से की परेशानियां देखी हैं. इसके बावजूद नेहा मजबूती से इंडस्ट्री में आगे बढ़ रही हैं और प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं. हाल ही में नेहा को 'आफत-ए-इश्क' में देखा गया. फिल्म के प्रमोशन के दौरान नेहा ने फिल्म इंडस्ट्री में काम को लेकर काफी चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. 

Advertisement

नेहा ने कही यह बात
जूम डिजिटल संग बातचीत में नेहा ने इस जर्नी को लेकर कहा, "मैं कहूंगी कि मेरी जर्नी काफी मुश्किलों भरी रही है. मेरे लिए यह आसान नहीं रही, इस बात को मैं कहूंगी. बिजनेस में रहने के लिए मैंने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. कई दिन मुश्किलों में गुजरे हैं. कुछ आसान दिन रहे, कुछ खुशियों से भरे तो कुछ खुशी वाले नहीं भी थे. कई काफी एक सार दिन रहे. ऑडिशन्स और रिजेक्शन्स का सिलसिला जारी रहा. आज भी है, लेकिन मैं जानती हूं कि यह एक एक्टर की लाइफ का हिस्सा होता है."

नेहा का कहना था कि उनकी जर्नी अभी तक की अच्छी ही रही है. वह अपने कंधे पर थपथपाते हुए कहती हैं कि उन्होंने जो भी किया अपनी मर्जी से किया, जिसका कोई मलाल नहीं. नेहा कहती हैं कि मेरा कोई गॉडफादर नहीं है, न ही कोई बैकअप प्लान था, मैं जो कुछ भी किया अपनी मर्जी से किया. मैं जो कुछ भी अचीव किया, अपने दम पर किया. मैं हर चीज का क्रेडिट खुद को देती हूं. मेरी जर्नी यह अच्छी रही है. 

Advertisement

ब्लैक बिकिनी में नेहा शर्मा की दिलकश अदाएं, वायरल हुआ पोस्ट

नेहा ने आगे कहा कि मुझे इंडस्ट्री में 10 साल हो चुके हैं, मुझे अब जाकर काम मिलना शुरू हुआ है. मुझे आखिरकार वह रोल्स मिल रहे हैं या ऑफर हो रहे हैं, जिन्हें मैं करना चाहती थी. मेरे पास ऐसा कुछ भी नहीं जिनके बारे में मैं कम्प्लेन करूं. आज भी मुझे रिजेक्शन्स फेस करने पड़ते हैं. यह एक ऐसी प्रक्रिया है जो चलती रहती है. मैं आज भी ऑडिशन देने जाती हूं, कई बार जिसके लिए मुझे रिजेक्ट किया जाता है और मुझे खराब महसूस होता है. 

 

Advertisement
Advertisement