नील नितिन मुकेश अपनी बेटी नुर्वी संग शानदार बॉन्ड शेयर करते हैं. वो नुर्वी के छोटे-छोटे मजेदार वीडियो फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. अब नील ने नुर्वी का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में नुर्वी डांस करती दिख रही हैं. वीडियो के बैकड्रॉप में बन-ठन चली देखो सॉन्ग बज रहा है. इस वीडियो में नुर्वी काफी क्यूट लग रही हैं.
नुर्वी का डांस वीडियो वायरल
वीडियो शेयर करते हुए नील ने लिखा- बन-ठन के चली. वीडियो में नुर्वी दो अलग-अलग आउटफिट्स में दिख रही हैं. दोनों ही ड्रेसेज में वो बेहद क्यूट लग रही हैं. माथे पर बिंदी लगाए, हाथ पोनी बनाए नुर्वी की क्यूटनेस देखते ही बनती है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
बता दें कि नील ने गणेश चतुर्थी के मौके पर भी फुल फैमिली के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर किए थे. इन फोटोज और वीडियोज में नुर्वी भी अपने चुलबुले अंदाज में नजर आ रही थीं.
मालूम हो कि इस लॉकडाउन में नील नितिन मुकेश ने अपने परिवार संग खूब वक्त बिताया. उन्होंने बेटी नुर्वी को पूरा समय दिया. नील ने उस दौरन एक एक वीडियो शेयर किया था. नील ने वीडियो के कैप्शन में लिखा था, 'मेरी क्यूट बेटी. ना केवल ये मुझे बताती है कि एक ट्रेन की आवाज कैसी होती है बल्कि वो मुझे अपने पीछे भी ऐसे ही भगाती है जैसे वो कोई ट्रेन हो. और यकीन मानिए वो काफी तेज भागती है. मेरा कार्डियो तो हो गया है.'
बता दें कि नील ने साल 2017 में रुक्मिणी सहाय से शादी रचाई थी. सितंबर 2018 में उनकी बेटी पैदा हुई थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो नील नितिन मुकेश की पिछली फिल्म साल 2019 में आई थी.