एक्ट्रेस नीलिमा अजीम ने पंकज कपूर संग अपने तलाक पर एक नए इंटरव्यू में बात की है. नीलिमा और पंकज का तलाक तब हुआ था जब उनके बेटे शाहिद कपूर महज साढ़े तीन साल के थे. ऐसे में नीलिमा ने बताया है कि उनके तलाक के बाद भी शाहिद के लिए ज्यादा चीजें नहीं बदली थीं. इसका कारण ये था कि शाहिद ने जन्म से ही मां के दिल्ली स्थित घर पर सारा समय बिताया था. पंकज कपूर अपना करियर बनाने और किस्मत आजमाने के लिए शाहिद के जन्म से पहले ही मुंबई शिफ्ट हो गए थे.
शुरू से ही नीलिमा के परिवार के साथ थे शाहिद
बॉलीवुड बबल संग बातचीत में नीलिमा ने कहा, ''शाहिद का जन्म दिल्ली में हुआ था, जब मैं अपने माता-पिता के साथ रह रही थी, क्योंकि पंकज पहले ही हमें छोड़कर चले गए थे. जिस समय मैंने शाहिद को कंसीव किया, हमें पता चलने से पहले ही पंकज फिल्मों और टीवी में अपनी किस्मत आजमाने के लिए मुंबई में शिफ्ट हो चुके थे. मैंने उन्हें सपोर्ट किया था क्योंकि मुझे लगता वह बहुत टैलेंटेड इंसान हैं, जिन्हें अपने टैलेंट को एक्स्प्लोर करना चाहिए.''
पंकज के साथ नहीं था मेरा कोई घर: नीलिमा
उन्होंने आगे बताया, ''मेरी पूरी प्रेगनेंसी के दौरान मेरे मां-बाप और भाई ने मेरी देखभाल की थी. बाद में जब शाहिद का जन्म हुआ तब भी मैं अपने माता-पिता के साथ उनके घर में ही थी. पंकज और मेरा साथ में कभी कोई घर नहीं था. शाहिद को हमारे साथ दिल्ली वाले घर में रहने की आदत थी. ऐसा नहीं था कि पहले वो अपने पिता के साथ रहते थे और फिर उन्हें शिफ्ट होना पड़ा हो. वो उसी वातावरण में थे, जहां वो अपने जन्म से रहे थे.''
एवेंजर्स की रिलीज के बाद शूट हुआ था फेमस शावरमा सीन, 'आयरन मैन' ने की थी ये गड़बड़
अपनी बात को खत्म करते हुए उन्होंने कहा, ''इस बात का उनपर कोई बड़ा असर नहीं हुआ था, लेकिन हां अलग रहना और तलाक होना दो अलग बातें होती है. वह बहुत यंग थे और उनके आसपास का माहौल और परिवार का स्ट्रक्चर वैसा ही था, जैसी उन्हें आदत थी.''
बता दें कि नीलिमा अजीम और पंकज कपूर का तलाक साल 1984 में हुआ था. इसके बाद नीलिमा ने बेटे शाहिद कपूर को अकेले ही पाला था. पंकज के बाद नीलिमा ने राजेश खट्टर से शादी की थी, जिनसे उन्हें ईशान खट्टर हुए. कुछ समय बाद राजेश से भी नीलिमा का तलाक हो गया था. शाहिद और ईशान दोनों ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के बढ़िया एक्टर्स में गिने जाते हैं.