scorecardresearch
 

Netflix TUDUM: माधुरी दीक्षित का डिजिटल डेब्यू, हीरामंडी-धमाका समेत इन प्रोजेक्ट्स का हुआ ऐलान

माधुरी दीक्षित की यह फैमिली ड्रामा सीरीज एक ग्लोबल सुपरस्टार, पत्नी और मां के बारे में है, जो एक दिन अचानक गायब हो जाती है. TUDUM के दौरान माधुरी की इस सीरीज के फर्स्ट लुक को दिखाया गया, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. सीरीज में माधुरी एक कभी ना देखे गए रोल और अवतार में नजर आएंगी.

Advertisement
X
माधुरी दीक्षित, कार्तिक आर्यन
माधुरी दीक्षित, कार्तिक आर्यन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नेटफ्लिक्स के TUDUM में हुआ ऐलान
  • डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आएंगे नए शो
  • माधुरी-कार्तिक का ओटीटी डेब्यू

शनिवार शाम नेटफ्लिक्स के ग्लोबल फैन इवेंट TUDUM का वर्चुअल आयोजन किया गया. यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम हुए इस इवेंट के इंडिया स्पॉटलाइट सेक्शन में कई वेब शो और फिल्मों के फर्स्ट लुक्स को दिखाया गया और नए सीजन का ऐलान भी किया गया. इवेंट के दौरान माधुरी दीक्षित की सीरीज फाइंडिंग अनामिका की एक झलक भी दिखाई गई. 

Advertisement

हम बता रहे हैं किन शो और फिल्मों का हुआ ऐलान :

फाइंडिंग अनामिका 

माधुरी दीक्षित की यह फैमिली ड्रामा सीरीज एक ग्लोबल सुपरस्टार, पत्नी और मां के बारे में है, जो एक दिन अचानक गायब हो जाती है. TUDUM के दौरान माधुरी की इस सीरीज के फर्स्ट लुक को दिखाया गया, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. सीरीज में माधुरी एक कभी ना देखे गए रोल और अवतार में नजर आएंगी.

आरण्यक 

रवीना टंडन इस सीरीज में एक पुलिस अफसर का किरदार निभा रही हैं, जो एक गायब हुए बच्चे को ढूंढ रही है. इस दौरान उसे लोगों के कंकाल जमीन से बरामद होते हैं, जिससे जंगलों में होने वाली सीरियल किलिंग की बात दोबारा उजागर हो जाती है. इस शो में रवीना टंडन के साथ आशुतोष राणा और परमब्रता चटर्जी नजर आएंगे.

Advertisement

इस दिवाली, आ रही है पुलिस... रोहित शेट्टी ने कन्फर्म की सूर्यवंशी की रिलीज डेट

हीरामंडी 

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने अपनी आने वाली वेब सीरीज हीरामंडी के बारे में एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बात की है. यह भंसाली की पहली वेब सीरीज होगी. इसमें क्या खास होगा इस बारे में भंसाली ने बताया है.

धमाका 

कार्तिक आर्यन की फिल्म धमाका के ट्रेलर के आने से पहले फैंस को एक मजेदार वीडियो दिखाया गया. यह कहानी अर्जुन पाठक नाम के न्यूज एंकर की है जो भरोसा 24*7 नाम के चैनल में काम करता है. एक दिन अर्जुन पाठक को उसके आसपास बम होने की धमकी मिलती है. ऐसे में अब वो क्या करेगा, यही कहानी है.

खुफिया 

डायरेक्टर विशाल भरद्वाज की नई नेटफ्लिक्स फिल्म, लेखक अमर भूषण की किताब एस्केप टू नोवेयर पर आधारित है. इस थ्रिलर फिल्म में अली फजल, तब्बू और आशीष विद्यार्थी संग अन्य नजर आएंगे.

मिन्नल मुरली 

डायरेक्टर बेसिल जोसेफ और एक्टर टोविनो थॉमस की नई फिल्म की क्लिप को भी इस इवेंट में दिखाया गया. यह फिल्म अपने जैसे इकलौते सुपरहीरो के बारे में है. फिल्म में एक छोटे शहर के दर्जी को दिखाया जाएगा, जो एक दिन सुबह सुपर पावर के साथ उठता है. यह सुपर पावर उसे आसमान से गिरी बिजली का झटका लगने के बाद मिली हैं. 

Advertisement

'कुंडली भाग्य' फेम धीरज धूपर बोले, 'टीवी एक्टर्स को स्टीरियोटाइप नहीं किया जाना चाहिए'

मीनाक्षी सुंदरेश्वर 

सान्या मल्होत्रा और अभिमन्यु दसानी की इस फिल्म में लॉन्ग डिस्टेंस शादी को दिखाया जाने वाला है. मीनाक्षी और सुंदरेश्वर की जोड़ी भगवान ने बनाई है लेकिन उनकी लाइफ में बड़े ट्विस्ट आने वाले हैं. इस फिल्म में प्यारी लव स्टोरी के साथ ढेर सारा फैमिली ड्रामा भी देखने को मिलेगा. 

प्लान ए प्लान बी 

रितेश देशमुख और तमन्ना भाटिया की इस सीरीज में एक डिवोर्स लॉयर और मैचमेकर की कहानी को दिखाया जाएगा. दोनों की ईमानदारी भरी बातचीत का वीडियो भी जारी किया गया है, जो काफी मजेदार है. इसे शशांक घोष बना रहे हैं. 

लिटल थिंग्स 

मिथिला पालकर की फेमस सीरीज लिटल थिंग्स अपने सीजन 4 के साथ लौट रही है. इसी के साथ ध्रुव और काव्या की लव स्टोरी फैंस को एक बार फिर देखने के लिए मिलेगी. शो के ट्रेलर को TUDUM के दौरान पेश किया गया. यह लिटल थिंग्स का आखिरी सीजन होगा.

मिसमैच्ड

प्राजक्ता कोली और रोहित सराज की सीरीज भी अपने दूसरे सीजन के साथ नेटफ्लिक्स पर वापसी कर रही है. सीजन 2 में प्राजक्ता का किरदार अपने एप्स के कोड को खो चुका है और रोहित का किरदार प्यार में विश्वास करना बंद कर चुका है. हालांकि शो में ट्विस्ट आने बाकी हैं. 

Advertisement

अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म एक्सट्रैक्शन अपने सीक्वल के साथ लौट रही है. इसके अलावा कोबरा काई, सेक्स एजुकेशन, स्ट्रेंजर थिंग्स, ब्रिजरटन, मनी हाइस्ट, टाइगर किंग, मर्डर मिस्ट्री, द क्राउन, एमिली इन पेरिस, इनोला होम्स, द विचर भी अपने नए सीजन के साथ नेटफ्लिक्स पर लौटेंगे. लियोनार्डो ड‍िकैप्र‍िओ की फिल्म Don't Look Up भी दिसंबर में नेटफ्लिक्स पर आएगी. 

 

Advertisement
Advertisement