scorecardresearch
 

ब्राइडल लुक से पहले नई नवेली दुल्हन रिया कपूर की पहली तस्वीर, पैरों में आल्ता लगाए आईं नजर

मसाबा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर आल्ता से रंगे रिया के पैरों की फोटो शेयर की है. भले ही रिया का ब्राइडल लुक सामने नहीं आया है, पर उनके आल्ता लगे पांव रिया के ट्रेड‍िशनल मेकअप की ओर इशारा कर रहा है.

Advertisement
X
करण बूलानी-रिया कपूर
करण बूलानी-रिया कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिया कपूर ने करण बूलानी संग रचाई शादी
  • अन‍िल कपूर की बेटी हैं रिया
  • फैंस को रिया के ब्राइडल लुक का इंतजार

अन‍िल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर ने 14 अगस्त को करण बूलानी संग सात फेरे लिए. सादगी भरी वेड‍िंग सेरेमनी और करीब‍ियों के बीच हुई इस शादी की ज्यादा तस्वीरें देखने को नहीं मिली है. शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन की कार में बैठे फोटो सामने आई थी. पर अब रिया की दोस्त मसाबा गुप्ता ने नई नवेली दुल्हन के पैरों की तस्वीर शेयर की है. 

Advertisement

मसाबा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर आल्ता से रंगे रिया के पैरों की फोटो शेयर की है. भले ही रिया का ब्राइडल लुक सामने नहीं आया है, पर उनके आल्ता लगे पांव रिया के ट्रेड‍िशनल मेकअप की ओर इशारा कर रहा है. फोटो में रिया के कपड़ों की भी हल्की सी झलक दी गई है जिसमें वे फ्लोरल आउटफ‍िट पहनी नजर आ रही हैं. सोनम कपूर ने भी अपनी बहन की यह तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. 

कौन हैं अनिल कपूर के होने वाले दामाद करण बूलानी? रिया कपूर से कर रहे शादी

रिया-करण की शादी में शामिल हुए ये 

मालूम हो रिया और करण की शादी 14 अगस्त को बिना किसी शो-शा के पूरी हुई. शादी में अर्जुन कपूर, बोनी कपूर, अंशुला, जाह्नवी, खुशी, संजय, शनाया, महीप आद‍ि कपूर पर‍िवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. सोनम कपूर और उनके हसबेंड आनंद आहूजा ने पैपराजी से मुलाकात भी की थी. वहीं शादी के बाद अन‍िल ने मिठाई बांटी. 

Advertisement
मसाबा गुप्ता इंस्टा स्टोरी

जब सोनम कपूर ने बहन रिया की बॉयफ्रेंड करण बूलानी संग क्रैश की पहली डेट

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor.fc)

फिल्म आयशा के सेट पर शुरू हुई थी लव स्टोरी 

रिया और करण का प्यार फिल्म आयशा के सेट पर शुरू हुआ था. फिल्म के नौ साल पूरे होने पर रिया ने इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने लिखा था 'मेरी पहली फिल्म और मेरा पहला प्यार. मैं 21 साल की थी जब ये शुरू हुआ.' इसपर करण ने लिखा था 'हमारी लव स्टोरी मेरी फेवरेट है.' 


 

Advertisement
Advertisement