scorecardresearch
 

बिग बॉस 14 छोड़ने की खबरों पर निया का रिएक्शन सुनकर फैंस होंगे हैरान

शो ऑनएयर होने के बाद ही मालूम पड़ेगा कि निया की बातों में कितनी सच्चाई है. इससे पहले भी कई सेलेब्स ने शो का हिस्सा बनने से इंकार किया था लेकिन बिग बॉस लॉन्च होने पर वे शो में नजर आए. अपने पार्टिसिपेशन को छुपाकर रखने का ये पुराना ट्रेंड है.

Advertisement
X

नागिन 4 की लीड एक्ट्रेस रहीं निया शर्मा के बिग बॉस में पार्टिसिपेट करने की खबरें जोरों पर हैं. लेकिन हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा गया कि निया ने आखिरी वक्त में शो से हाथ पीछे खींच लिए हैं. उन्होंने बिग बॉस 14 में जाने का प्लान कैंसल कर दिया है. अब इन सभी खबरों पर निया का पहला रिएक्शन आया है.

Advertisement

क्या बिग बॉस में नहीं जाएंगी निया?
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में निया ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा- हम उस चीज को नहीं छोड़ सकते जिसका हम हिस्सा ही ना हों. जिस कॉन्फिडेंस के साथ लोग मेरे बिग बॉस में जाने और शो छोड़ने को लेकर अफवाहें फैला रहे हैं वो कमाल है. अब निया ने अपने बयान में साफ तौर पर कह दिया है कि वे जब बिग बॉस में जा ही नहीं रही हैं तो शो से बाहर होने का सवाल कहां से पैदा होता है. निया के मुताबिक वे बिग बॉस 2020 में पार्टिसिपेट ही नहीं कर रही हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Being hopeful and positive ohh i mean negative about the whole Situation..!

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

इस खबर को पढ़ने के बाद निया के फैंस को झटका लगना तय है. उनके लिए निया का बयान चौंकाने वाला होगा. फैंस निया को बिग बॉस हाउस में देखने के लिए बेताब जो थे.  

Advertisement

खैर, शो ऑनएयर होने के बाद ही मालूम पड़ेगा कि निया की बातों में कितनी सच्चाई है. इससे पहले भी कई सेलेब्स ने शो का हिस्सा बनने से इंकार किया था लेकिन बिग बॉस लॉन्च होने पर वे शो में नजर आए. अपने पार्टिसिपेशन को छुपाकर रखने का ये पुराना ट्रेंड है और बज में बने रहने का अच्छा तरीका भी.

 


 

Advertisement
Advertisement