scorecardresearch
 

प्रियंका चोपड़ा को मिस कर रहे निक जोनस, शेयर किया रोमांटिक पोस्ट

निक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर साल 2020 की एक थ्रोबैक पिक्चर शेयर की है, जिसमें निक और प्रियंका एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए हैं और एक साथ समय बिताते हुए नजर आ रहे हैं. लाइट ब्लू और व्हाइट कलर की साड़ी में प्रियंका का देसी लुक वाकई में कमाल का लग रहा है, जो फैंस का ध्यान खींच रहा है.

Advertisement
X
प्रियंका-निक
प्रियंका-निक

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और सिंगर निक जोनस पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. दोनों इंस्टाग्राम पर अपनी रोमांटिक पिक्चर्स शेयर करते रहते हैं. दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती हैं. ऐसा लगता है कि जहां प्रियंका चोपड़ा लंदन में काम में व्यस्त हैं, तो वहीं उनके पति निक जोनस उन्हें 'मिस' कर रहे हैं और इसका सबूत उनका नया पोस्ट है. निक, जो इस समय यूएस में हैं उन्होंने प्रियंका को मिस करते हुए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. इसके साथ, उन्होंने यह भी बताया कि वह उन्हें याद कर रहे हैं. 

Advertisement

प्रियंका को मिस कर रहे निक 
निक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर साल 2020 की एक थ्रोबैक पिक्चर शेयर की है, जिसमें निक और प्रियंका एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए हैं और एक साथ समय बिताते हुए नजर आ रहे हैं. लाइट ब्लू और व्हाइट कलर की साड़ी में प्रियंका का देसी लुक वाकई में कमाल का लग रहा है, जो फैंस का ध्यान खींच रहा है. 

दोनों के फैंस को कपल की केमिस्ट्री कमाल की लगती है. तस्वीर में दोनों एक साथ काफी प्यारे लग रहे हैं. उनकी ये रोमांटिक शाम पिक्चर को और भी खूबसूरत बना रही है. फ्रेम में निक का पालतू गीनो भी नजर आ रहा है. रोमांटिक फोटो के साथ निक ने जाहिर किया कि वह अपनी पत्नी को कितना मिस कर रहे हैं.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by NICK JONɅS (@nickjonas)

ऑफ-व्हाइट आउटफिट में जाह्नवी कपूर का स्टाइलिश लुक, देखें PHOTOS

प्रियंका और निक की बात करें तो दोनों की शादी राजस्थान के जोधपुर में हुई थी. शादी दिसंबर 2018 में हुई थी. इस ग्रैंड शादी की तस्वीरें जबरदस्त वायरल हुई थीं.

असीम रियाज ने हिमांशी खुराना संग शेयर की खूबसूरत फोटोज, हो रही वायरल

प्रियंका चोपड़ा वर्क फ्रंट 
इस बीच, प्रियंका फिलहाल लंदन में हैं क्योंकि वह रिचर्ड मैडेन के साथ अपनी सीरीज सिटाडेल की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके अलावा, प्रियंका Keanu Reeves starrer Matrix 4 का भी हिस्सा हैं. साल 2021 में, प्रियंका को आदर्श गौरव और राजकुमार राव के साथ द व्हाइट टाइगर में भी देखा गया था. इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली और उनकी एक्टिंग की भी सराहना की गई.

 

Advertisement
Advertisement