2021 की रात सेलेब्स ने अपने-अपने अंदाज में नये साल का स्वागत किया. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये सेलेब्स अपने फैंस को नये साल की बधाई भी दे रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने भी अपनी खूबसूरत तस्वीर पोस्ट करके सभी को न्यू ईयर की शुभकामनाएं दी हैं. 2022 के आगाज के साथ देसी गर्ल और निक जोनस की रोमांटिक तस्वीर ने उनके चाहने वालों का दिन बना दिया है.
नये साल पर प्रियंका-निक की रोमांटिक फोटो
निक जोनस ने इंस्टाग्राम पर उनकी और प्रियंका चोपड़ा की रोमांटिक तस्वीर शेयर की है. फोटो में प्रियंका और निक दोनों ने व्हाइट कपड़े पहने हुए हैं. प्रियंका चोपड़ा को Kiss करते हुए निक जोनस लिखते हैं कि 'माई फॉरएवर न्यू ईयर Kiss.' इस तरह से निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा को प्यारी सी Kiss.देकर 2022 का वेलकम किया.
Upcoming Events of 2022: शाहरुख खान की पर्दे पर एंट्री, मां बनेंगी भारती, 2022 है बहुत खास
ये पहला मौका नहीं जब निक जोनस ने यूं अपनी लेडी लव पर प्यार दिखाया है. इससे पहले उन्होंने क्रिसमस सेलिब्रेशन पर प्रियंका चोपड़ा के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की थी. खूबसूरत सी तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा निक जोनस की गोद में बैठी दिख रहीं थीं और निक जोनस उन्हें Kiss.करते दिख रहे थे. प्रियंका और निक की प्यारी सी तस्वीर पर फैंस भर-भर कर प्यार बरसा रहे हैं. इसके साथ फैंस ने निक और प्रियंका को न्यू ईयर भी विश किया है.
ट्रोल करने वालों को दिया था जवाब
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्म 'द मैट्रिक्स रीसरेक्शन्स' को लेकर सुर्खियों में हैं. 'द मैट्रिक्स रीसरेक्शन्स' में प्रियंका चोपड़ा ने सती का किरदार निभाया. फिल्म में प्रियंका का रोल भले ही छोटा था, पर वो कम वक्त में भी फैंस पर गहरी छाप छोड़ने में सफल रहीं. कई लोगों ने प्रियंका के छोटे रोल पर उन्हें ट्रोल किया. पर एक्ट्रेस भी कहां चुप बैठने वाली थीं. उन्होंने भी लोगों की सोच छोटी बता कर सबको करारा जवाब दिया.
जो भी है. नये साल पर पुरानी बातें भूल कर प्रिंयका और निक को 2022 विश करते हैं. Happy New Year!