scorecardresearch
 

निक जोनस ने शेयर की प्रियंका चोपड़ा की फोटो, बताया अपना फेवरेट

निक ने सोशल मीडिया पर प्रियंका की एक पुरानी फोटो शेयर की है. फोटो में प्रियंका बीच किनारे समुद्र को देखते हुए दिख रही हैं. फोटो में उन्होंने सफेद कलर का टॉप पहन रखा है. एक्ट्रेस की वो फोटो तो सुंदर है ही, लेकिन उससे भी ज्यादा खूबसूरत है निक का उनके लिए प्यार.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर हमेशा ट्रेंड करती हैं. कहने को वे अभी अपने घर पर ही हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वे लगातार अपने फैन्स के टच में रहती हैं. प्रियंका के पति निक जोनस भी अपनी पत्नी की कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. कोरोना काल में कोई बाहर तो नहीं जा पा रहा है, लेकिन थ्रोबैक फोटोज के जरिए ही यादों को ताजा किया जा रहा है.

Advertisement

प्रियंका की थ्रोबैक फोटो

निक ने सोशल मीडिया पर प्रियंका की एक पुरानी फोटो शेयर की है. फोटो में प्रियंका बीच किनारे समुद्र को देखते हुए नजर रही हैं. फोटो में उन्होंने सफेद कलर का टॉप पहन रखा है. एक्ट्रेस की वो फोटो तो सुंदर है ही, लेकिन उससे भी ज्यादा खूबसूरत है निक का उनके लिए प्यार. निक ने उस फोटो को शेयर करते हुए स्पेशल कैप्शन लिखा है.

निक लिखते हैं- मेरी जिंदगी में कुछ ही फेवटेर चीजें हैं. अब उनका ये छोटा सा कैप्शन ही दिखा रहा है कि वे प्रियंका संग कितनी खूबसूरत केमिस्ट्री शेयर करते हैं. वे उन्हें अपनी जिंदगी में सबसे अहम मानते हैं. इससे पहले भी निक जोनस ने प्रियंका संग कई फोटोज शेयर की हैं. उनकी हर फोटो वायरल रहती है और फैन्स उन  पर खूब प्यार लुटाते हैं.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

These are a few of my favorite things... ❤️🥃 #flashbackfriday #happyfriday #villaone #tequila

A post shared by Nick Jonas (@nickjonas) on

सोशल मीडिया पर एक्टिव प्रियंका

वहीं प्रियंका चोपड़ा की बात करें तो वे भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. हर मुद्दे पर अपनी राय रखना उन्हें काफी पसंद है. हाल ही में जब डेमोक्रेट्स की तरफ से कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति के पद के लिए चुना गया था तब इस बात पर एक्ट्रेस ने अपनी खुशी जाहिर की थी. उन्होंने उस फैसले को ऐतिहासिक बताया था.

वर्क फ्रंट पर प्रियंका चोपड़ा 'वी कैन बी फोर', मैट्रिक्स 4 जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं. कई फिल्मों पर तो काम शुरू भी किया जा चुका है.

Advertisement
Advertisement