scorecardresearch
 

Nick Jonas ने शकीरा के साथ की बेली डांसिंग, दिल जीत लेगा Priyanka Chopra का रिएक्शन

निक जोनस को बेली डांस करता देखकर उनकी लविंग वाइफ प्रियंका चोपड़ा काफी खुश नजर आईं. प्रियंका ने निक की बेली डांसिंग पर उन्हें A दे दिया और निक के डांसिंग वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर भी किया है.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस
प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • निक जोनस ने की बेली डांस करने की कोशिश
  • प्रियंका चोपड़ा ने की तारीफ

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जबरदस्त बॉन्डिंग और केमिस्ट्री की दुनिया दीवानी है. दोनों एक दूसरे के सबसे बड़े चीयर लीडर हैं और हमेशा एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं. अब अपने डार्लिंग हबी को बेली डांस करता देखकर प्रियंका की एक्साइटमेंट देखने लायक है. 

Advertisement

क्या आपने देखा निक का बेली डांस?

निक जोनस इन दिनों डांस रियलिटी शो 'Dancing With Myself' को जज कर रहे हैं. शो में निक की को-जज शकीरा ने उन्हें बेली डांस करने का चैलेंज दिया. शकीरा ने निक को पहले करके दिखाया की बेली डांस कैसे करते हैं. इसके बाद निक जोनस शकीरा के बेली डांस मूव्स को शानदार तरीके से कॉपी करते नजर आ रहे हैं. निक को बेली डांस करता देखकर सभी लोग हंसने लगते हैं. 

17 की उम्र में शादी, बच्चा और फिर तलाक, पूर्व Pak PM को भेजा था शादी का प्रपोजल, जानें कौन हैं Qandeel Baloch? 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nick Jonas (@nickjonas)

Khatron Ke Khiladi 12: रोहित शेट्टी से पंगा ले रही थीं जन्नत जुबैर, फिर हुआ कुछ ऐसा कि जमीन पर बैठकर रोने लगीं 

प्रियंका ने ऐसे किया रिएक्ट

निक जोनस को बेली डांस करता देखकर उनकी लविंग वाइफ प्रियंका चोपड़ा काफी खुश नजर आईं. प्रियंका ने निक की बेली डांसिंग पर उन्हें A दे दिया. प्रियंका ने निक के डांसिंग वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. साथ निक की कोशिश के लिए उन्हें A देने के साथ प्रियंका ने लाफिंग और हार्ट इमोजी भी बनाई है. 

Advertisement

 

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस हाल ही में काम से ब्रेक लेकर वेकेशन एन्जॉय करने गए थे. दोनों ने अपने बीच वेकेशन पर एक दूसरे संग क्वालिटी टाइम बिताया. प्रियंका ने वेकेशन की कई तस्वीरें फैंस संग शेयर की थीं, जिसमें निक संग उनका रोमांटिक अंदाज फैंस को काफी पसंद आया. प्रियंका और निक का एक दूसरे के लिए प्यार वाकई में मिसाल बन चुका है. 

खैर, ये बताइए आपने निक जोनस की बेली डांसिंग को कितना एन्जॉय किया?

 

Advertisement
Advertisement