Nikamma Box Office Day 2: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) काफी वक्त से बड़े पर्दे से नदारद थीं. इसलिये फैंस उनकी कमबैक फिल्म 'निकम्मा' देखने के लिये काफी बेताब हो रहे थे. दर्शकों को फिल्म से कई उम्मीदें थीं, लेकिन अफसोस फिल्म रिलीज होते ही लोगों की सारी आशाएं टूटती दिख रही हैं. फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन बेहद कम था. इसलिये सबकी निगाहें दूसरे दिन की कमाई पर थीं. आइये जानते हैं कि फिल्म ने शनिवार को कितने का कलेक्शन किया.
BO पर फिल्म का बुरा हाल
शिल्पा शेट्टी, अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया स्टारर फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल दिखाई दे रहा है. पहले दिन फिल्म ने महज 51 लाख रुपये का कारोबार किया था. शिल्पा शेट्टी की फिल्म के लिये दूसरा दिन काफी अहम था, लेकिन कमाई के नजारिये से शनिवार भी 'निकम्मा' के लिये बेहद खराब गया है.
Koffee With Karan Season 7: इस दिन स्ट्रीम होगा करण जौहर का शो, खुलेंगे सेलेब्स के सीक्रेट्स
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 1250 स्क्रीन पर रिलीज होने वाली फिल्म दूसरे दिन सिर्फ 47 लाख रुपये ही कमा पाई है. इस तरह से पहले और दूसरे दिन का कलेक्शन मिलाकर फिल्म अब तक 97 लाख रुपये की कमाई कर पाई है. दो दिन में शिल्पा शेट्टी की फिल्म 1 करोड़ रुपये कमाने में भी सफल नहीं हो पाई है.
कार की छत पर खड़े होकर Neetu Kapoor ने Shammi Kapoor के गाने पर किया डांस, फैंस बोले- Old Is Gold
क्यों नहीं चल रही फिल्म?
आज के दर्शक काफी होशियार हैं. अब वो अपने फेवरेट स्टार से ज्यादा फिल्म की स्टोरी लाइन पर फोकस करते हैं. यही वजह है कि फिल्म में चाहें कितना ही बड़ा स्टार क्यों ना, अगर स्क्रिप्ट और डायरेक्शन ठीक नहीं है, तो फिल्म फ्लॉप ही समझो. बस यही हाल 'निकम्मा' के साथ हुआ है. फिल्म के लिये शुक्रवार और शनिवार तो अच्छा नहीं गया. अब देखते हैं कि रविवार को फिल्म की कमाई में कितना असर होता है.