scorecardresearch
 

प्रोड्यूसर ने रिया संग काम करने की जताई थी इच्छा, कंगना के लिए कहा ये

निखिल ने ट्वीट करते हुए लिखा- मैं कंगना की उन बातों का समर्थन नहीं करता हूं जो वे बढ़ा-चढ़ा कर पेश करती हैं और कई बार फैक्ट के तौर पर मूवी इंडस्ट्री पर गलत आरोप लगाती हैं लेकिन आज जो उनके साथ हुआ है, उसके लिए मैं कंगना के साथ हूं.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

कंगना रनौत के बीएमसी एक्शन पर कई सेलेब्स ने प्रतिक्रियाएं दी हैं. अनुपम खेर, रवीना टंडन, मधुर भंडारकर, निखिल द्विवेदी जैसी कई हस्तियों ने कंगना को सपोर्ट किया है. इसके अलावा कंगना की बातों का समर्थन ना करने वाले सितारे भी इस लिस्ट में शामिल हैं जिनमें दीया मिर्जा और निखिल द्विवेदी का नाम लिया जा सकता है. 

Advertisement

निखिल ने ट्वीट करते हुए लिखा- मैं कंगना की उन बातों का समर्थन नहीं करता हूं जो वे बढ़ा-चढ़ा कर पेश करती हैं और कई बार फैक्ट के तौर पर मूवी इंडस्ट्री पर गलत आरोप लगाती हैं लेकिन आज जो उनके साथ हुआ है, उसके लिए मैं कंगना के साथ हूं और उनका समर्थन करता हूं. जो भी हुआ है वो बेहद गलत हुआ. 

रिया के साथ काम करने की इच्छा जता चुके हैं निखिल

निखिल ने इसके पहले रिया का समर्थन किया था और उन्होंने ये भी कहा था कि वे रिया के साथ काम करना चाहते हैं. उन्होंने लिखा था- रिया, मैं तुम्हें नहीं जानता. मुझे नहीं पता तुम किस तरह की इंसान हो. शायद तुम उतनी बुरी हो जितना तुम्हें दिखाया जा रहा है. शायद नहीं हो. मैं जो जानता हूं वो ये कि तुम्हारे लिए जो भी चल रहा वो अनफेयर है, गैरकानूनी है. इस तरह एक सभ्य देश बिहेव नहीं करता है. जब ये सब खत्म हो जाएगा हम तुम्हारे साथ काम करना चाहेंगे.

Advertisement

निखिल द्विवेदी ने इसे लेकर सफाई देते हुए कहा था कि रिया के केस में टीवी स्टूडियो और सोशल मीडिया ने अपना जजमेंट पास किया है. जिसे अब बंद हो जाना चाहिए. उन्होंने साफ किया कि वे ड्रग यूजर्स और ड्रग पैडलर्स को सपोर्ट नहीं कर रहे हैं और ना ही वे रिया को सपोर्ट कर रहे हैं. लेकिन कोर्ट के फैसले से पहले जिस तरह से रिया को दोषी ठहरा दिया गया है वे इसका विरोध करते हैं. निखिल के अलावा भी अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर जैसे सितारों ने रिया के मीडिया ट्रायल की काफी आलोचना की थी. 

 

 

Advertisement
Advertisement