scorecardresearch
 

जब दसवीं के लिए Nimrat Kaur ने बढ़ाया वजन, सुने ताने, अब एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

न‍िम्रत लिखती हैं- ''इस जर्नी के दौरान मैंने क्या देखा ये पोस्ट उसकी है. मुझे हाई कैलरी मील्स खाते देखकर, मेरे आस पास के कुछ लोगों को लगा क‍ि मैं क्या गलत कर रही हूं उस पर कमेंट करने का उनका पूरा अध‍िकार है. भद्दा कमेंट, जोक या कोई बेहूदा सी नसीहत होती थी.'

Advertisement
X
न‍िम्रत कौर
न‍िम्रत कौर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दसवीं के लिए जब न‍िम्रत ने बढ़ाया वजन
  • लोगों ने किया भद्दा कमेंट, मारे जोक
  • एक्ट्रेस ने अब फ‍िटनेस पोस्ट से दिया जवाब

कैमरे के लिए एक्टर्स को क्या क्या नहीं करना पड़ता है. कभी बच्चा बनना पड़ता है तो कभी बूढ़ा और कई बार अपने किरदारों के लिए वजन बढ़ाना और घटाना भी पड़ता है. हाल‍िया रिलीज फिल्म दसवीं के लिए न‍िम्रत कौर ने भी अपना वजन बढ़ाया था. अब वे दोबारा फ‍िट हो चुकी हैं. अपनी फोटो शेयर कर न‍िम्रत से वेट लॉस की जर्नी शेयर की है. 

Advertisement

वेट बढ़ने के दौरान न‍िम्रत ने सुने लोगों के कमेंट्स 

न‍िम्रत ने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है. 'इस उम्मीदों से भरी दुन‍िया में जहां जेंडर, एज और प्रोफेशन की कोई सीमा नहीं, मैं अपनी जिंदगी का एक छोटा सा क‍िस्सा शेयर कर रही हूं, जिसने मुझे जिंदगी भर की सीख दी है. इसे मेरे साथ झेल‍िए क्योंक‍ि बदक‍िस्मती से, इस 10 महीने के लंबे सफर का कोई छोटा वर्जन नहीं है.'

'दसवीं के लिए मुझे साइज बढ़ाने की जरूरत पड़ी. ब‍िना पहचान की और फ‍िज‍िकली न‍िम्रत से अलग. दिमाग में कोई टारगेट नंबर नहीं था पर विजुअल इंपैक्ट को प्रभाव‍ित करे उसकी कोश‍िश जारी थी. मैं अपने नॉर्मल बॉडी वेट से 15 किलो से ज्यादा नंबर छू चुकी थी. शुरुआत में, मैं एक अनदेखे हकीकत को अपनाने और इंब्रेस करने में डरी हुई थी. लेक‍िन धीरे-धीरे अपने आसपास चाहने वालों और सही कन्वर्सेशन के बाद मैं 'ब‍िमला' बनने की प्रक्र‍िया का आनंद लेने लगी.'

Advertisement

कौन हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस Sahiba Afzal? जिन्होंने बेटियों पर दिया बेतुका बयान, कहा- खुशनसीब मेरे बेटे हुए

'इस जर्नी के दौरान मैंने क्या देखा ये पोस्ट उसकी है. मुझे हाई कैलरी मील्स खाते देखकर, मेरे आस पास के कुछ लोगों को लगा क‍ि मैं क्या गलत कर रही हूं उस पर कमेंट करने का उनका पूरा अध‍िकार है. भद्दा कमेंट, जोक या कोई बेहूदा सी नसीहत होती थी. मुझपर कमेंट करने या ताने देने का लोगों को मिले इस लाइसेंस और इजाजत को मैंने अपने सामने देखा. मैं जान बूझकर मेरे खाने की वजह नहीं बताती थी. पर देखती थी क‍ि लोग क‍ितनी आसानी से मुझे नॉर्मल बॉडी से ज्यादा होने का आभास दिलाते थे. मैं बीमारी हो सकती थी, मेड‍िकेशन में हो सकती थी, हारमोन की परेशानी हो सकती थी या खुशी से खा सकती थी और मैं चाहे क‍िसी भी साइज की होती.'

'इस पूरे एक्सरसाइज ने लड़की और एक्टर होने के नाते मुझे ये बात स‍िखाई, क‍ि हम सभी के लिए अपने काम से मतलब रखने की आदत रखना कितना मुश्क‍िल है. अब जब मैं दोबारा अपने पुराने फिटनेस में लौट चुकी हूं तो मैंने सीखा क‍ि बाहरी लोगों के नजर‍िए को कभी खुद के साथ रिलेशनश‍िप में दखल देने मत दो.'

Advertisement

मुश्किल में फंसी Rakhi Sawant, 'आदिवासी आउटफिट' का मजाक उड़ाना पड़ा भारी, केस दर्ज

दूसरों से की ये अपील

'मैं इसे इसल‍िए शेयर कर रही हूं ताक‍ि ये बता सकूं क‍ि हम सचेतन, संवेदनशीलता और हमदर्दी जता सकते हैं. खासकर उन लोगों के साथ जो नॉर्मल की लिस्ट में फ‍िट नहीं होते चाहे वो ज्यादा डार्क हो, ज्यादा पतले हो, ज्यादा छोटे हो, ज्यादा मोटे हो या कुछ अन्य. इस बात का एहसास करें क‍ि वो जो भी कह रहे हैं यह उनकी मानस‍िकता का प्रत‍िब‍िंब है, ना क‍ि वो जिसे वे देख रहे हैं.'

'दया रखें, संवेदनशील हो, ग्रेसफुल रहें. किसी का दिन बुरा मत बनाओ अगर उसे अच्छा नहीं बना सकते. जिम्मेदार बनो. अपनी सोच और शरीर ठीक करो, दूसरों की नहीं.'

दसवीं के लिए न‍िम्रत ने बटोरी तारीफें 

न‍िम्रत कौर का यह पोस्ट समाज की हकीकत को आईने की तरह सामने रखता है. न‍िम्रत बॉलीवुड की सबसे फ‍िट एक्ट्रेस में ग‍िनी जाती हैं, लेक‍िन दसवीं में 'ब‍िमला' के रोल के लिए उन्होंने वेट बढ़ाया और ब‍िमला के रोल को बखूबी निभाया. उन्होंने कैरेक्टर की जरूरत के मुताब‍िक खुद को ढाला था. दसवीं के लिए न‍िम्रत ने खूब तारीफें भी बटोरी थी.

 

Advertisement
Advertisement