scorecardresearch
 

इस वजह से भगवान कृष्ण का ऐतिहासिक रोल नहीं करना चाहते थे नीतीश भारद्वाज, ऐसे बनी बात

टीवी की महाभारत में भगवान कृष्ण का किरदार निभाने वाले एक्टर नीतीश भारद्वाज को आज भी इस किरदार की वजह से याद किया जाता है. एक्टर के 58वें जन्मदिन पर बता रहे हैं एक्टर के बारे में और उनके कृष्ण के किरदार से जुड़ी कुछ रोचक बातें.

Advertisement
X
नितीश भारद्वाज
नितीश भारद्वाज

कभी-कभी किसी कलाकार के करियर में कई सारे किरदार होते हैं मगर उसे वो एक किरदार नहीं मिल पाता जिसकी वजह से लोग उसे पहचानें. मगर कभी-कभी किसी कलाकार के जीवन में सिर्फ एक किरदार ही वो काम कर जाता है कि उसे हमेशा-हमेशा के लिए उसके साथ जोड़ दिया जाता है. टीवी की महाभारत में भगवान कृष्ण का किरदार निभाने वाले एक्टर नीतीश भारद्वाज को आज भी इस किरदार की वजह से याद किया जाता है. एक्टर के 58वें जन्मदिन पर बता रहे हैं एक्टर के बारे में और उनके कृष्ण के किरदार से जुड़ी कुछ रोचक बातें.

Advertisement

पहले मिला विदुर का रोल

नीतीश भारद्वाज ने अपने करियर की शुरुआत नाना पाटेकर की फिल्म तृषाग्नि से की थी. इसी फिल्म के साथ ही उन्हें महाभारत में काम करने का मौका मिल गया. मगर महाभारत में कृष्ण का रोल उन्हें इतनी आसानी से नहीं मिला. जब बीआर चोपड़ा महाभारत बना रहे थे तो कास्ट को लेकर उस समय काफी कन्फ्यूजन देखने को मिली थी. दरअसल, नीतीश भारद्वाज को महाभारत में पहले विदुर का रोल मिला था. मगर इस रोल में स्क्रीन टेस्ट के लिए जब वे पहुंचे तो पहले से कोई और इसके ऑडीशन के लिए कास्ट्यूम पहनकर तैयार था. मैंने जब इस बारे में रवि चोपड़ा जी से बात की तो उन्होंने कहा कि मैं 23-24 साल का हूं. विदुर कुछ वक्त के बाद बूढ़ा हो जाएगा और ये किरदार मुझपर शूट नहीं करेगा फिर. 

Advertisement

 

बनना चाहते थे अभिमन्यु

फिर से जब मुझे बुलाया गया तो मुझे इस बार नकुल और सहदेव का रोल दिया गया. मगर मैं इन दोनों में से किसी का भी रोल प्ले करने के लिए तैयार नहीं था. मैं अभिमन्यु का रोल करना चाहता था. मुझे महाभारत की कहानी पता थी इसलिए मैं नकुल और सहदेव का रोल नहीं करना चाहता था. मैंने जिद पकड़ ली की मैं अभिमन्यु का रोल ही करूंगा. फिर मुझसे कहा गया कि ठीक है आप घर जाइए. आगे इसपर विचार किया जाएगा.

कभी एक-दूजे का हाथ थामे थकते नहीं थे करण-निशा, आज टूटने की कगार पर शादी

कैसे मिला कृष्ण का लीड रोल

नीतीश के कृष्ण बनने का किस्सा भी कम दिलचस्प नहीं है. दरअसल जब नीतीश भारद्वाज को इस बात का पता चला कि उन्हें कृष्ण का रोल मिल रहा है तो वे नर्वस हो गए. वे ये रोल नहीं करना चाहते थे. उन्हें लगता था कि ये रोल उनके कद से काफी बड़ा है और वे इसे प्ले करने के लिए पूरी तरह से कॉन्फिडेंट नहीं थे. उन्हें इस रोल के लिए कॉल आती गई और वे इसे टालते रहे. फिर एक दिन खुद बीआर चोपड़ा ने उन्हें इस रोल के लिए कॉल किया. उन्होंने कहा- तुम्हारी दिक्कत क्या है? मैं तुम्हें स्क्रीन टेस्ट के लिए बुला रहा हूं और तुम मेरी कॉल इग्नोर किए जा रहे हो. तुम्हें हमेशा से एक अच्छा रोल चाहिए था. कम से कम आकर स्क्रीन टेस्ट तो दे दो. इसके बाद नीतीश भारद्वाज को उस रोल के लिए सिलेक्ट कर लिया जाता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement