scorecardresearch
 

Kareena Kapoor Khan Omicron test: कोविड के बाद हुआ करीना का Omicron टेस्ट, सामने आई रिपोर्ट

करीना कपूर खान 13 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. उनकी गर्ल गैंग में शामिल अमृता अरोड़ा, महीप कपूर, सीमा खान भी वायरस की चपेट में आईं. संक्रमित होने के बाद सभी सेलेब्स होम क्वारनटीन में रह रहे हैं. करीना कपूर खान को क्वारनटीन में अपने बच्चों की काफी याद आ रही है.

Advertisement
X
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करीना को नहीं ओमिक्रॉन
  • करीना पाई गई थीं कोरोना पॉजिटिव
  • क्वारनटीन में हैं करीना कपूर

कोरोना की चपेट में आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के फैंस के लिए राहत की खबर है. करीना कपूर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के लक्षण नहीं पाए गए हैं. करीना कपूर के अलावा अमृता अरोड़ा, महीप कपूर, सीमा खान भी ओमिक्रॉन के संक्रमण से सुरक्षित हैं. करीना समेत बाकी लोगों का ओमिक्रॉन के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट हुआ था. 

Advertisement

क्वानरटीन में करीना को आ रही बच्चों की याद

करीना कपूर खान 13 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. उनकी गर्ल गैंग में शामिल अमृता अरोड़ा, महीप कपूर, सीमा खान भी वायरस की चपेट में आईं. संक्रमित होने के बाद सभी सेलेब्स होम क्वारनटीन में रह रहे हैं. करीना कपूर खान को क्वारनटीन में अपने बच्चों की काफी याद आ रही है. करीना को अभी क्वारनटीन में 14 दिन नहीं हुए हैं. इसलिए वे इस बार क्रिसमस पर होने वाले कपूर्स के फैमिली लंच को मिस कर सकती हैं. करीना कपूर खान क्वारनटीन में होने की वजह से इस साल अपने बेटे तैमूर के बर्थडे सेलिब्रेशन का हिस्सा नहीं बन सकी थीं.

Aamir Khan ने की दंगल स्टार फातिम सना शेख से शादी? जानें वायरल तस्वीर का सच
 

करण जौहर के घर इकट्ठा हुए थे सेलेब्स

Advertisement

करीना कपूर खान अपने दोस्त करण जौहर के घर गेट टुगेदर का हिस्सा बनी थीं. वहीं से सेलेब्स में कोरोना के केसेस आने लगे. करण जौहर के घर सीमा खान, महीप कपूर, आलिया भट्ट, अमृता अरोड़ा, मलाइका अरोड़ा शामिल हुए थे. कभी खुशी कभी गम मूवी के 20 साल पूरे होने के मौके पर ये गेट टुगेदर रखा गया था. 

Rakhi Sawant को लगा धक्का! रोते हुए बोलीं- कराई है ब्रेस्ट सर्जरी, ये डैमेज हो जाता है

भड़के थे करण जौहर

कहा गया कि सीमा खान की वजह से सभी सेलेब्स में कोरोना फैला. राहत की बात ये रही कि मलाइका, आलिया और करण जौहर कोरोना निगेटिव पाए गए. बीएमसी ने सभी सेलेब्स के घर को सैनिटाइज किया गया था. क्योंकि करण के घर सभी सेलेब्स इकट्ठा हुए थे इसलिए उन्हें लोगों ने ट्रोल किया. करण जौहर अपने घर को कोरोना का हॉटस्पॉट बताए जाने पर भड़के भी थे. 

 

Advertisement
Advertisement