scorecardresearch
 

Noida Twin Towers Demolition: नोएडा के ट्विन टावर्स गिरने पर यूजर्स को याद आए PK-Jethalal, वायरल हुए फनी मीम्स

ट्विटर पर कई मीम्स #TwinTowers के साथ वायरल हो रहे हैं. इसमें यूजर्स को फिल्म पीके के आमिर खान, शाहरुख खान, रणबीर कपूर का फेमस विज्ञापन और यहां तक कि गैंग्स ऑफ वासेपुर के मनोज बाजपेयी तक की याद आ रही है. ये मीम्स सही में काफी फनी है और इन्हें देखने के बाद अपनी हंसी रोक पाना मुश्किल है.

Advertisement
X
नोएडा के ट्विन टावर्स, आमिर खान
नोएडा के ट्विन टावर्स, आमिर खान

नोएडा के ट्विन टावर्स ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. 28 अगस्त को नोएडा की इस फेमस इमारत को गिरा दिया गया. 300 करोड़ की लागत में बने इस ट्विन टावर्स को जमीन पर ढेर होते सारे देश ने देखा. सभी के लिए इतनी बड़ी बिल्डिंग को कण-कण कर ढहते देखना बड़ी बात थी. ऐसे में सोशल मीडिया पर #TwinTowers ट्रेंड हो रहा है. कई यूजर्स टावर्स के गिरने का वीडियो देखने में लगे हैं तो वहीं मीमर्स इस मौके पर मजे ले रहे हैं.

Advertisement

वायरल हो रहे हैं मीम्स

ट्विटर पर कई मीम्स #TwinTowers के साथ वायरल हो रहे हैं. इसमें यूजर्स को फिल्म पीके के आमिर खान, शाहरुख खान, रणबीर कपूर का फेमस विज्ञापन और यहां तक कि गैंग्स ऑफ वासेपुर के मनोज बाजपेयी तक की याद आ रही है. यूजर्स धड़ल्ले से मीम्स को शेयर करने में लगे हुए हैं. ये मीम्स सही में काफी फनी है और इन्हें देखने के बाद अपनी हंसी रोक पाना मुश्किल है. इसीलिए हम आपके लिए इन मीम्स को लेकर आए हैं. देखें मीम्स यहां और मजे लें-

28 अगस्त को गिराए गए टावर्स 

28 अगस्त को दोपहर करीब ढाई बजे नोएडा के ट्विन टावर्स को गिराया गया था. 3700 किलीग्राम बारूद के धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक लोगों को सुनाई दी. सेक्टर-137 और सेक्टर-142 तक लोगों ने इन धमाकों की धमक को महसूस किया. टावर्स के गिरते ही धूल का बड़ा गुबार उठता देखा गया था. ये धूल का गुबार कई किलोमीटर दूर तक देखा गया. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि इस इमारत के गिरने से 55 हजार से 80 हजार टन मलबा निकलेगा. जिसे सी एंड की प्लांट में निस्तारित किया जाएगा. इन ट्विन टावर्स में 711 ग्राहकों ने फ्लैट बुक कराए थे. इनमें से सुपरटेक ने 652 ग्राहकों का सेटलमेंट कर दिया है. बुकिंग अमाउंट और ब्याज मिलाकर रिफंड का विकल्प आजमाया गया है. ये ट्विन टावर्स देश के नामी बिल्डर सुपरटेक के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार थे. 

आमिर खान की फिल्म हुई फ्लॉप

आमिर खान की बात करें तो वह अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म आमिर का ड्रीम प्रोजेक्ट था, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो चुका है. इसमें आमिर के साथ करीना कपूर खान, मोना सिंह, मानव विज और नागा चैतन्य ने काम किया है. 'लाल सिंह चड्ढा', हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है.

 

Advertisement
Advertisement