ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष 4' को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इस बार ऋतिक फिल्म के हीरो होने के साथ-साथ फिल्म के डायरेक्टर भी हैं. बतौर डायरेक्टर यह ऋतिक की पहली फिल्म होगी. 'कृष 4' में ऋतिक के अलावा और किसी एक्टर के बारे में कोई खास जानकारी नहीं है. हालांकि, खबरों की माने तो प्रीति जिंटा और नोरा फतेही फिल्म का हिस्सा बन सकती हैं.
नोरा फतेही को फिल्म की कहानी पसंद आ गई है और वो 'कृष 4' का हिस्सा बनने के लिए एक्साइटेड हैं. तो वहीं, ऐसी खबर आ रही है कि प्रीति जिंटा भी 'कृष 4' में नजर आएंगी. उन्होंने 'कोई मिल गया' में निशा का किरदार निभाया था.
'कृष' फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 'कोई मिल गया' था
प्रीति जिंटा 'कृष' की पहली फ्रेंचाइजी फिल्म 'कोई मिल गया' में ऋतिक रोशन के साथ थी. साल 2003 में राकेश रोशन के डायरेक्शन में साइंस फिक्शन फिल्म 'कोई मिल गया' रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉलीवुड को उसका सुपरहीरो दिया था. इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ प्रीति जिंटा और रेखा थीं. फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.
इस फिल्म की सफलता को देखते हुए राकेश रोशन ने 2006 में 'कृष' फिल्म बनाई जो 'कोई मिल गया' से भी ज्यादा सुपरहिट रहा. यह फिल्म बच्चों से लेकर बड़ों तक सबका फेवरेट रहा. उसके बाद साल 2013 में 'कृष 3' बना था. दोनों ही फिल्म में ऋतिक के साथ प्रियंका चोपड़ा थी. 'कृष 3' में ऋतिक और प्रियंका के अलावा कंगना रनौत, विवेक ओबेरॉय और राजपाल यादव जैसे कलाकार लीड रोल में थे. कृष फिल्म के बाद ऋतिक सबके लिए 'सुपरमैन' बन गए. ऐसे में 'कृष 4' का ऐलान होते ही फैंस के दिलों में फिर से सुपरहीरो की यादें ताजा होने लगी है.
राकेश रोशन ने पोस्ट कर दी थी जानकारी
राकेश रोशन ने बीते दिनों अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए ऐलान किया था कि ऋतिक 'कृष 4' में एक्टिंग के साथ डायरेक्शन भी करेंगे. उन्होंने लिखा, 'ऋतिक 25 साल पहले मैंने तुम्हें एक्टर के तौर पर लॉन्च किया था और अब 25 साल बाद मैं और आदित्य चोपड़ा तुम्हें 'कृष 4' में बतौर डायरेक्टर के तौर पर लॉन्च कर रहे हैं.