scorecardresearch
 

क्रॉप टॉप पहनकर Nora Fatehi ने किया धमाकेदार बेली डांस, वायरल हुआ Video

नोरा फतेही वायरल वीडियो में बेली डांस करती हुई नजर आ रही हैं. नोरा के सिजलिंग बेली डांसिंग मूव्स ने इंटरनेट का टेंपरेचर हाई कर दिया है. फैंस को नारा का धमाकेदार बेली डांस बेहद पसंद आ रहा है. यूजर्स नोरा के वीडियो शेयर कर रहे हैं. 

Advertisement
X
नोरा फतेही
नोरा फतेही
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नोरा फतेही का डांसिंग वीडियो वायरल हो रहा है
  • बेली डांस करती दिखीं नोरा
  • फैंस को पसंद आ रहा नोरा का धमाकेदार डांस

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही एक सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. नोरा अपने स्टाइल, मॉडर्न फैशन सेंस और खासकर अपने किलर डांसिंग मूव्स के लिए जानी जाती हैं. नोरा के सिजलिंग फोटो और डांसिंग वीडियो इंटरनेट पर छाए रहते हैं. नोरा का हर अंदाज फैंस को इंप्रेस करता हैं. इन दिनों नोरा फतेही का एक डांसिंग वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisement

नोरा ने धमाकेदार बेली डांस से किया टेंपरेचर हाई
नोरा फतेही वायरल वीडियो में बेली डांस करती हुई नजर आ रही हैं. नोरा के सिजलिंग बेली डांसिंग मूव्स ने इंटरनेट का टेंपरेचर हाई कर दिया है. फैंस को नारा का धमाकेदार बेली डांस बेहद पसंद आ रहा है. यूजर्स नोरा के वीडियो शेयर कर रहे हैं. 

शाहरुख के बेटे Aryan Khan पर हो रही कार्रवाई को काजोल की बहन Tanishaa Mukerji ने बताया हैरेसमेंट, बोलीं- क्या यही न्याय है? 

Spain की सड़कों पर घूमती दिखीं Priyanka Chopra, फोटो शेयर कर फैंस को दिया खास मैसेज

वीडियो में छाया नोरा का नो मेकअप लुक
नोरा फतेही वीडियो में व्हाइट क्रॉप टॉप पहने हुए नजर आ रही हैं. क्रॉप टॉप के फ्रंट पर नोरा ने नॉट बांधकर एक स्टाइलिश लुक दिया है. क्रॉप टॉप के साथ एक्ट्रेस ने ब्लू शॉर्ट्स को टीमअप किया है. खुले बाल और नो मेकअप लुक में नोरा काफी स्टनिंग लग रही हैं. 

Advertisement

यह पहली बार नहीं है, जब नोरा का डांसिंग वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है. इससे पहले भी कई बार नोरा के डांसिंग रील वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा चुके हैं. फैंस नोरा के डांसिंग मूव्स के दीवाने हैं. 

व्रक फ्रंटे की बात करें तो नोरा फतेही हाल ही में 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आईं. इसमें नोरा के कैरेक्टर को काफी पसंद किया गया. वह अब जॉन अब्राहम स्टारर 'सत्यमेव जयते 2' में नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement