scorecardresearch
 

Nora Fatehi की गाड़ी से हुई ऑटो की टक्कर, ड्राइवर को मारने दौड़ी भीड़, फिर हुआ ये

इस इवेंट में नोरा को छोड़ने के बाद उनका ड्राइवर गाड़ी लेकर वापस लौट रहा था. इसी दौरान ड्राइवर ने एक ऑटोरिक्शा में गाड़ी मार दी. नोरा फतेही की गाड़ी का इस बीच एक्सीडेंट हो गया.

Advertisement
X
नोरा फतेही
नोरा फतेही
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नोरा की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट
  • ड्राइवर ने दिए एक हजार रुपये

आज नोरा फतेही सबसे शानदार डांसर्स में गिनी जाती हैं. 21 दिसंबर को नोरा फतेही का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है, जिसका नाम 'डांस मेरी रानी' है. इस गाने को गुरु रंधावा ने गाया है और कंपोज किया है. यूट्यूब पर इस सॉन्ग का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस गाने को लॉन्च करने के लिए मुंबई में एक इवेंट रखा गया था. इसमें भूषण कुमार, गुरु रंधावा, नोरा फतेही, तनिष्क भाग्ची, कृष्णा कुमार और जहारा एक खान शामिल हुए थे. 

Advertisement

ड्राइवर से लगी ऑटो में गाड़ी
इस इवेंट में नोरा को छोड़ने के बाद उनका ड्राइवर गाड़ी लेकर वापस लौट रहा था. इसी दौरान ड्राइवर ने एक ऑटोरिक्शा में गाड़ी मार दी. नोरा फतेही की गाड़ी का इस बीच एक्सीडेंट हो गया. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना तब घटी जब नोरा इवेंट में थीं. ऑटो और गाड़ी दोनों को ही नुकसान हुआ है. नोरा के ड्राइवर का कॉलर पकड़कर लोग मारने लगे थे, लेकिन ऑटो वाले को एक हजार रुपये देकर ड्राइवर ने मामला सुलझाया. इसके बाद ड्राइवर को जाने दिया गया. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)

नोरा फतेही का सॉन्ग 'डांस मेरी रानी' चर्चा में बना हुआ है. गुरु रंधावा के इस गाने में नोरा ने बेली डांस मूव्स दिखाए हैं. हालांकि नोरा को उनके डांस स्टेप्स को लेकर ट्रोल भी किया जा रहा है. यूजर्स का कहना है कि नोरा ने शकीरा को कॉपी किया है. तमाम आलोचनाओं के बीच नोरा के जबरदस्त डांस मूव्स को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.

Advertisement

'डांस मेरी रानी' के फर्स्ट लुक में जलपरी बनीं नजर आईं Nora Fatehi, लोगों ने बताया फ्लॉप

नोरा फतेही और गुरु रंधावा ने 'नाच मेरी रानी' म्यूज‍िक वीड‍ियो में साथ काम किया था. यह गाना काफी हिट रहा था. बता दें नोरा ने हाल ही में यूएई में विडकॉन कॉन्सर्ट में हिस्सा लिया था. इस इवेंट में नोरा की परफॉर्मेंस पर ऑड‍ियंस भी झूमने पर मजबूर हो गई थी. 

 

Advertisement
Advertisement