डीपफेक वीडियो वायरल करने का एक ट्रेंड सा चल गया है. जिसे देखो वो इसकी चपेट में आ रहा है. अभी तो रश्मिका मंदाना का एक डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो लिफ्ट के अंदर आती दिख रही थीं, जबकि थी कोई और लड़की. मामला इतना बड़ा हो गया था कि पुलिस में शिकायत दर्ज हुई. जिस शख्स ने ये वीडियो बनाकर वायरल किया था, उसकी गिरफ्तारी भी हुई. मामला पर कुछ जीत हासिल की ही थी कि दूसरा डीपफेक वीडियो का मामला सामने आ गया. नोरा फतेही का अब डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा है.
नोरा फतेही का डीपफेक वीडियो
नोरा, कई फैशन ब्रैंड्स को एंडॉर्स करती हैं. कई ब्रैंड्स की नोरा ब्रैंड एम्बैस्डर भी हैं. पर एक ब्रैंड ऐसा है, जिसके बारे में खुद नोरा नहीं जानती हैं. इंटरनेट पर नोरा का एक डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक्ट्रेस के फेस को मॉर्फ किया गया है. यह एक ऑनलाइन शॉपिंग ब्रैंड है, जिसे कहने के लिए नोरा एंडॉर्स करती नजर आ रही हैं, पर सच में ये नोरा हैं नहीं.
एक प्रमोशनल वीडियो में नोरा फतेही नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने जैसे ही वीडियो को सोशल मीडिया पर देखा, उन्होंने रिपोर्ट किया. इंस्टाग्राम पर स्क्रीनशॉट लगाकर नोरा ने रिएक्ट किया. लिखा कि मैं शॉक्ड हूं कि इश तरह की चीजें हो रही हैं. ये मैं नहीं हूं. किसी ने मेरा डीपफेक वीडियो बनाया है. यह प्रमोशनल वीडियो फेक है. मैं इस ब्रैंड को जानती भी नहीं हूं और न ही एंडॉर्स करती हूं.
बता दें कि नोरा फतेही ने बहुत मेहनत से इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है. म्यूजिक वीडियोज के अलावा कई बड़ी फिल्मों का भी ये हिस्सा रह चुकी हैं. नोरा का बड़ा नाम है. ऐसे में एक्ट्रेस का डीपफेक वीडियो बनाना और उसे वायरल करना, किसी भी तरह से सही नहीं है. एक्ट्रेस की रेप्युटेशन का सवाल है. एक्ट्रेस इस तरह की चीजों को बिल्कुल भी बढ़ावा नहीं देती हैं. इसलिए नोरा ने अपने फैन्स को जानकारी देते हुए रिपोर्ट किया.