नोरा फतेही ने अपने डर्टी लिटिल सीक्रेट का खुलासा कर दिया है. अरे हम नोरा की पर्सनल लाइफ नहीं बल्कि उनके इंटरनेशनल सिंगल की बात कर रहे हैं. नोरा ने ब्रिटिश-पाकिस्तानी सिंगर और म्यूजिक कंपोजर जैक नाईट (Zack Knight) के साथ मिलकर डर्टी लिटल सीक्रेट नाम का गाना गाया है. अब इस गाने का वीडियो रिलीज हो चुका है.
नोरा ने अदाओं से उड़ाए होश
इस गाने के म्यूजिक वीडियो जैक नाईट और नोरा फतेही काफी स्वैग से भरे और सेक्सी अंदाज में नजर आ रहे हैं. नोरा की अदाएं आपके होश उड़ा सकती हैं. नोरा ने इस गाने में डांसिंग के साथ सिंगिग भी किया है. और तो और इसको डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी नोरा ने ही किया है. गाने का म्यूजिक वीडियो बढ़िया डांस के साथ दमदार विजुअल्स से भी भरा हुआ है.
सही मायने में नोरा फतेही एक गेम-चेंजर हैं जिन्होंने एंटरटेनमेंट बिजनेस को फिर से परिभाषित किया है. उन्होंने लगातार दुनियाभर से क्रॉस कल्चर का प्रतिनिधित्व किया है. डर्टी लिटिल सीक्रेट नोरा की आउट-ऑफ-द-बॉक्स और एजी सेंसिबिल्टी को दिखाता है. इस ट्रैक में इंटरनेशनल आर्टिस्ट की वर्सेटिलिटी लुक पर फोकस किया गया है. वैसे नोरा जो कुछ भी करती है, वह अनोखे अंदाज में करती है. 'डर्टी लिटिल सीक्रेट' उनके बाकी सब गानों से हटके है.
बेहद खास है नया गाना
इस गाने के बारे में बात करते हुए नोरा फतेही कहती हैं, 'एक कलाकार के रूप में, मैं लगातार एनवेलप को पुश करती हूं. 'डर्टी लिटिल सीक्रेट' सही में मेरे दिल के बहुत करीब है. यह एक ऐसा ट्रैक है जिसने मुझे कैमरे के पीछे और उसके सामने अपने जुनून को आगे बढ़ाने में मदद की. यह फियरी, फियर्स, बॉल्सी और एक ऐसा ट्रैक है जिससे मैं पर्सनली एक दर्शक के रूप में जुड़ी हूं.'
सोनम कपूर ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, ग्लैमरस मैटरनिटी फोटोशूट में लग रहीं गॉर्जियस
नोरा फतेही के दूसरे प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह इन दिनों रियलिटी शो की जज बनी नजर आ रही हैं. नोरा, डांस दीवाने जूनियर्स को जज को कर रही हैं. इस शो में उन्हें कई कमाल के आउटफिट्स में देखा गया है. बच्चों का उत्साह बढ़ाने के साथ-साथ नोरा खुद भी शो के मंच पर ठुमके लगाती नजर आती हैं. जज मर्जी के साथ उनकी नोकझोंक को भी काफी पसंद किया जा रहा है.