अपने डांस से सेंसेशन मचाने वाली नोरा फतेही इंस्टा पर अपने ग्लैमरस फोटोशूट की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. नोरा फतेही के डांसिंग वीडियो भी काफी पसंद किए जाते हैं. नोरा फतेही के इंस्टा रील्स बेहद मजेदार होते हैं जो उनसे सेंस ऑफ ह्यूमर को भी दर्शाते हैं. नोरा का अब एक ऐसा ही वीडियो धमाल मचा रहा है.
नोरा फतेही का बिकिनी लुक वायरल
नोरा फतेही ने इंस्टा पर अपना बिकिनी लुक शेयर किया है. लेकिन एक मजेदार ट्विस्ट के साथ. नोरा फतेही वीडियो में पहले पिंक बैगी जिपर पहने दिखीं. इसके बाद उन्होंने इसी आउटफिट के ऊपर बिकिनी लुक क्रिएट किया. इस बिकिनी लुक के साथ नेहा ने शेड्स भी कैरी किए हैं. वीडियो शेयर करते हुए नोरा ने कैप्शन में लिखा- खुद को बिकिनी में दिखाते हुए.
सावधान इंडिया की 2 एक्ट्रेस चोरी के मामले में गिरफ्तार, पैसों की तंगी ने कराया क्राइम
नोरा फतेही के इस वीडियो पर सेलेब्स ने भी कमेंट किया है. वरुण धवन, रिया कपूर, श्वेता पंडित समेत कईयों ने नोरा की पोस्ट को पसंद किया है. नोरा फतेही इंस्टा पर एक्टिव रहती हैं. वर्कफ्रंट पर नोरा फतेही अजय देवगन की फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में नजर आएंगी. इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त भी अहम रोल में होंगे.
टीवी के पॉपुलर कपल इंद्रनील सेन और बरखा बिष्ट की शादी में दिक्कतें? एक्टर ने दिया जबाव
नोरा टीवी शोज को जज करती हुई भी नजर आती हैं. नोरा के म्यूजिक वीडियो ट्रेंड में रहते हैं. नोरा अपने डांसिंग स्किल्स के लिए मशहूर हैं. नोरा के पॉपुलर आइटम नंबर में दिलबर, ओ साकी साकी और गर्मी शामिल हैं. नोरा फतेही बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं. शो में उनकी प्रिंस नरूला संग नजदीकियां देखने को मिली थी.