फिल्मों में अक्सर अपने किरदार के परफेक्शन को लेकर स्टार्स उसमें डूब जाते हैं. इस दौरान कई बार सेट पर चोट भी खा लेते हैं. ऐसा ही कुछ नोरा फतेही के साथ भी हुआ है. नोरा अपनी फिल्म भुज द प्राइड को लेकर खासी उत्साहित हैं. ये कहना भी गलत नहीं होगा कि इस फिल्म के लिए पसीने के साथ-साथ नोरा खून भी बहा चुकी हैं.
काम के प्रति डेडिकेशन के मामले में नोरा का कोई सानी नहीं. इसका अंदाजा उनकी अपकमिंक फिल्म भुज द प्राइड के मोशल पिक्चर्स को देखकर लगाया जा सकता है. मोशन पिक्चर में नोरा के माथे से खून बहता नजर आ रहा है.
दीया मिर्जा की बेटी समायरा संग मस्ती, मैचिंग आउटफिट्स में किया डांस,
क्या आयशा टाकिया ने कराई सर्जरी? सेल्फी पोस्ट करते ही ट्रोल हुईं एक्ट्रेस
तस्वीर देखकर फैंस यह अनुमान लगा रहे थे कि उन्होंने इसके लिए ग्राफिक्स का सहारा लिया है या फिर मेकअप के जरिए अपने खून को दर्शा रही हैं. बता दें, नोरा की तस्वीरों में जो खून नजर आ रहा है, वो असल खून है और इसी चोट की वजह से नोरा के एक्सप्रेशन भी रियल जान पड़ते हैं. हालांकि यह कोई प्लान तस्वीर नहीं है, सेट पर हुए एक एक्सीडेंट की वजह से नोरा के सिर पर चोट लग गई थी.
और वो बंदूक मेरे माथे में जा लगी
फिल्म भुज के इस पीरियड ड्रामा में नोरा, हीना रहमान के किरदार में नजर आने वाली हैं. अपनी खूनभरी तस्वीर पर नोरा कहती हैं- हम एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे और डायरेक्टर एक ही टेक में इस सीन को शूट करना चाहते थे. रिहर्सल के दौरान, शूट के पांच मिनट पहले ही सेट पर मौजूद एक्टर ने मेरे चेहरे पर ही बंदूक फेंक दी. भारी-भरकम बंदूक मेरे माथे पर लग गई और खून बहने लगा. इसके अलावा भी एक और सीन के दौरान मेरी उंगली में चोट लगी है. आप कह सकते हैं कि इस फिल्म में फिजिकली बहुत इंजर्ड हुई हूं. नोरा को तुरंत अस्पताल ले जाकर उनका ट्रीटमेंट करवाया गया.