scorecardresearch
 

लिटिल फैन ने स्वैग के साथ किए Nora Fatehi के डांस मूव्ज, देखकर उड़े एक्ट्रेस के होश

नोरा फतेही का उनकी एक लिटिल फैन संग वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में नोरा की क्यूट लिटिल फैन एक्ट्रेस के पॉपुलर सॉन्ग्स के हुक स्टेप्स को बहुत ही ग्रेस और धमाकेदार तरीके से करती हुई नजर आ रही है. इस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है. आप भी बिना देर करे देख लीजिए...

Advertisement
X
नोरा फतेही
नोरा फतेही
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लिटिल फैन का डांस देख दंग रह गईं नोरा
  • सोशल मीडिया पर छाया क्यूट वीडियो

डांस हो तो ऐसा हो कि हर कोई दीवान बन जाए. गॉर्जियस नोरा फतेही भी अपने धमाकेदार डांस से हर किसी को क्रेजी कर देती हैं. तभी तो नोरा को बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन कहा जाता है. नोरा के किलर डांस मूव्स के सिर्फ यूथ ही नहीं, बल्कि बच्चे भी दीवाने हैं. इसका सबूत आप इस एडोरेबल वीडियो में देख सकते हैं. 

Advertisement

नोरा की लिटिल फैन ने डांस से मचाया धमाल

नोरा फतेही का उनकी एक लिटिल फैन संग वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में नोरा की क्यूट लिटिल फैन एक्ट्रेस के पॉपुलर सॉन्ग्स के हुक स्टेप्स को बहुत ही ग्रेस और धमाकेदार तरीके से करती हुई नजर आ रही है. नोरा की लिटिल फैन साकी-साकी गाने पर एक्ट्रेस का फ्लोर पर किया गया हुक स्टेप भी शानदार तरीके से करती है.  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

Shilpa Shetty Birthday: कैसे बदला श‍िल्पा शेट्टी का लुक? क्या कराई सर्जरी? अनसीन तस्वीरें दे रहीं सबूत 

लिटिल फैन से इंप्रेस हुईं नोरा

नोरा के हुक स्टेप्स के अलावा एक्ट्रेस की लिटिल फैन उन्हें बेली डांस के मूव्स भी करके दिखाती है. नोरा नन्ही बच्ची का डांस देखकर दंग रह जाती हैं. हैरानी के साथ नोरा खुश भी बहुत होती हैं. इतनी छोटी बच्ची को अपने डांस स्टेप्स फुल ऑन एटीट्यूड के साथ करते देखकर एक्ट्रेस की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है. नोरा के एक्सप्रेशंस से साफ जाहिर है कि बच्ची के टैलेंट से वो कितनी इंप्रेस हैं. 

Advertisement

सोनाक्षी सिन्हा को डेट कर रहे जहीर इकबाल? I love You बोलकर कंफर्म किया रिलेशनशिप! 

लिटिल फैन संग नोरा फतेही का ये एडोरेबल वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. कई फैन पेजेस पर इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है. बच्ची का डांस और नोरा की खुशी फैंस को काफी एंटरटेनिंग लग रही है. इस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है. यकीन मानिए फैन संग नोरा का ये वीडियो किसी का भी दिन बना सकता है. 

अब बिना देर करिए आप भी ये क्यूट वीडियो देख लीजिए, हमें यकीन है ये वीडियो देखकर आपका चेहरा खुशी से खिल उठेगा. 

 

Advertisement
Advertisement