scorecardresearch
 

क्या मलाइका अरोड़ा को नोरा फतेही से होती है जलन? एक्ट्रेस बोलीं- मैं भी इंसान हूं...

हाल ही में 'मूविंग इन विद मलाइका' का नया प्रोमो सामने आया था. इस प्रोमो में नोरा, मलाइका की किसी बात से नाराज होती दिखती हैं. वहीं अब नोरा फतेही ने बताया कि उन्हें मलाइका से उनकी तुलना पसंद नहीं है. दिलबल गर्ल बताती हैं कि ये उनके सारे किये हुए काम को बर्बाद कर देता है.

Advertisement
X
नोरा फतेही, मलाइका अरोड़ा
नोरा फतेही, मलाइका अरोड़ा

बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा आज कल 'मूविंग इन विद मलाइका' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. मलाइका की मजेदार बातें और धाकड़ अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. हाल ही में शो का नया प्रोमो शेयर किया गया था. प्रोमो में नोरा फतेही और कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस, मलाइका से बात करते दिखे. तीनों स्टार्स की बातें चल रही थीं. तभी नोरा बीच में नाराज होकर चली जाती हैं. छोटे से प्रोमो ने सोशल मीडिया का माहौल गर्म कर दिया था. वहीं अब  नोरा फतेही ने मलाइका को लेकर अपने दिल की बात शेयर की है. 

Advertisement

नोरा ने शेयर की दिल की बात 
नोरा का कहना है कि दोनों एक्ट्रेसेज की तुलना करना ठीक नहीं है. नोरा कहती हैं, 'मलाइका ने वो किया है, जो मैं कभी नहीं कर सकती. आप बॉलीवुड की विरासत का हिस्सा हैं. वो बॉलीवुड का सुनहरा समय था. हम समय की बात करते हैं. पर आज की बात नहीं करते हैं. ये सिर्फ आपके लिये अपमानजनक नहीं है, बल्कि ये मेरे लिये इंसल्टिंग है. क्योंकि ये मुझे उन चीजों से दूर ले जाता है, जो मैं आज कर रही हूं.' नोरा का कहना है कि इसकी वजह से उनका सारा किया हुआ मिट्टी में मिल जाता है.

नोरा कहती हैं, 'मेरी एक पहचान है. इसलिये कभी नहीं लगा कि मैं मलाइका की राह पर जा रही हूं. जब लोग कम्पेयर करते हैं, तो मुझे लगता है मैं अगर उसका आधा भी झेलती, जितना आपने अपने पूरे करियर में झेला है, तो मैं चाहती लोग मुझे सैल्यूट करे.' 

Advertisement

मलाइका को लगता है बुरा 
नोरा फतेही के बाद मलाइका ने भी अपने दिल की बातें रखीं. मलाइका का कहना है कि लोग नोरा और उन्हें इवेंट्स-शोज में साथ लाना चाहते हैं. ताकि वो उन्हें एक-दूसरे से कम्पेयर कर सकें. नोरा पूछती हैं कि क्या उन्हें इसका बुरा नहीं लगता है, मलाइका कहती हैं कि 'क्यों नहीं लगता. मैं भी इंसान हूं. मुझे भी चीजें बुरी लगती हैं.' मलाइका कहती हैं, 'सोच कर अजीब लगता है जो जॉब मेरी हो सकती थी. अब वो कई और कर रहा है. ऐसी चीजें आपको तोड़ सकती हैं. आपको पता है कि कोई वहां खूबसूरत और जंवा है. आपको इससे डील करना है.  

नोरा ने किया मजाक
'मूविंग इन विद मलाइका' के लेटेस्ट प्रोमो में मलाइका, नोरा के बारे में बताती हुई दिखीं. मलाइका के मुताबिक, नोरा कभी शांत रहती हैं, तो कभी बेहद गुस्से में नजर आ जाती हैं. बात यहां तक ठीक थी. इसके बाद टेरेंस लुईस के कहने पर मलाइका और नोरा छैया-छैया गाने पर डांस करती हैं. 

प्रोमो आगे बढ़ता है और ना जाने नोरा किस बात पर नाराज हो जाती हैं. नोरा को इतना गुस्सा आया कि वो बीच में ही शो छोड़कर चली गईं. वैसे अगर आप भी इस बात को लेकर टेंशन में थे, तो बता दें कि ये महज एक मजाक था. नोरा और टेरेंस ने मलाइका के साथ मजाक किया था, जिसका एक्ट्रेस को कोई अंदाजा नहीं था. 

Advertisement


पैपराजी ने की रिक्वेस्ट, झट से मान गईं श्रद्धा

 

Advertisement
Advertisement