scorecardresearch
 

'बहन जी नहीं कहा', पैपराजी के 'नोरा पाजी' कहने पर Nora Fatehi ने किया रिएक्ट, Guru Randhawa की छूटी हंसी

नोरा फतेही और गुरु रंधावा अपना लेटेस्ट सॉन्ग डांस मेरी रानी को प्रमोट करने साथ निकले थे. तभी पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. नोरा और गुरु रंधावा को अपने कैमरों में कैद करने के दौरान पैपराजी ने नोरा को 'नोरा पाजी' बोल दिया. नोरा पाजी सुनकर खुद नोरा भी हंसने लगती हैं और पैपराजी का इस बात के लिए शुक्रिया अदा करती हैं कि कम से कम उन्होंने नोरा को नोरा बहन जी नहीं कहा.

Advertisement
X
नोरा फतेही
नोरा फतेही
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पैपराजी ने नोरा को कहा नोरा पाजी
  • एक्ट्रेस ने दिया मजेदार रिएक्शन
  • गुरु रंधावा ने शेयर किया वीडियो

बॉलीवुड की डांसिंग डीवा नोरा फतेही इन दिनों सांतवें आसमान पर हैं, क्योंकि उनका नया सॉन्ग डांस मेरी रानी रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है. वहीं, हाल ही में सॉन्ग के प्रमोशन के दौरान पैपराजी ने नोरा को कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनकर एक्ट्रेस का मजेदार रिएक्शन देखते ही बनता है. 

Advertisement

पैपराजी ने नोरा को कहा 'नोरा पाजी'

दरअसल, नोरा फतेही और गुरु रंधावा अपना लेटेस्ट सॉन्ग डांस मेरी रानी को प्रमोट करने साथ निकले थे. तभी पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. नोरा और गुरु रंधावा को अपने कैमरों में कैद करने के दौरान पैपराजी ने नोरा को 'नोरा पाजी' बोल दिया. नोरा पाजी सुनकर खुद नोरा भी हंसने लगती हैं और पैपराजी का इस बात के लिए शुक्रिया अदा करती हैं कि कम से कम उन्होंने नोरा को नोरा बहन जी नहीं कहा. 


हनीमून पर Shraddha Arya के बिकिनी पोज को पति ने किया रीक्रिएट, शॉर्ट्स पहनकर पूल किनारे यूं दिया पोज 

अनन्या पांडे की कजिन Alanna हुईं रोमांटिक, jacuzzi में मंगेतर संग लिया हॉट बाथ

गुरु रंधावा ने शेयर किया मजेदार वीडियो

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पैपजारी नोरा से कहते हैं- रानी जी, राजी सेंटर. तभी गुरु रंधावा नोरा को ज्वॉइन करते हैं तो पैपराजी कहते हैं- नोरा प्राजी. यह सुनकर गुरु रंधावा पूरा टाइम हंसते रहते हैं और कहते हैं - कहां से लाते हो यह सब. यह सिलसिला यहीं खत्म नहीं होता है. इसके बाद एक पैपराजी नोरा को 'नोरा पाजी' कह देते हैं. इसपर नोरा रिएक्शन देते हुए कहती हैं- शुक्र है कम से कम तुमने बहन जी नहीं कहा. 

Advertisement

गुरु रंधावा ने पैपराजी संग अपने मस्ती-मजाक का वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो पर अब तक लाखों व्यूज आ चुके हैं. फैंस को भी यह वीडियो काफी मजेदार लग रहा है और वो वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement