बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार एक्ट्रेस मानी जाती हैं. आज वे अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ में एक बैलेंस बना कर चलती हैं. एक्ट्रेस कम फिल्में करती हैं मगर वे इन दिनों टीवी की दुनिया में काफी सक्रिय नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस रियलिटी शो डांस दीवाने 3 का हिस्सा हैं. इसमें उनके साथ न्यू जनरेशन के दिलों की धड़कन नोरा फतेही भी शामिल हैं. नोरा पहले से ही माधुरी दीक्षित की बहुत बड़ी फैन रही हैं. उन्होंने हाल ही में अपने यूट्यूब ब्लॉग में इस बारे में बातें कीं. उन्होंने माधुरी के प्रति अपना सम्मान भी व्यक्त किया.
माधुरी दीक्षित की बायोपिक करना चाहती हैं नोरा
हाल ही में कुछ तस्वीरें भी सामने आईं जिसमें नोरा फतेही ने माधुरी दीक्षित जैसी ड्रेस पहनी हुई थी. इस दौरान वे माधुरी के सुपरहिट सॉन्ग डोला रे डोला को रिक्रिएट करती नजर आई थीं. इसके अलावा एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की बायोपिक में भी काम करना चाहती हैं. नोरा फतेही खुद को माधुरी का बहुत बड़ा प्रशंसक मानती हैं. वे माधुरी के साथ डांस दीवाने 3 में जज का रोल प्ले कर भी फक्र महसूस करती हैं.
यूट्यूब ब्लॉग के जरिए नोरा ने शेयर करे इमोशन्स
अपने यूट्यूब ब्लॉग में भी नोरा ने माधुरी दीक्षित से अपनी पहली मुलाकात का एक्सपीरियंस शेयर किया था. नोरा ने कहा कि वे अपनी आइडल के साथ को-जज की भूमिका में हैं. इससे बड़ी खुशी की बात उनके लिए भला और क्या हो सकती है. उन्होंने कहा कि वे माधुरी दीक्षित की बायोपिक में काम करने की इच्छा रखने वाली एक होपलेस ड्रीमर हैं. उन्होंने अपने फैंस से भी पूछा कि क्या वे भविष्य में माधुरी दीक्षित बायोपिक में काम कर सकती हैं.
एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा, कियारा ने मास्क उतारकर पहचान की कंफर्म, वीडियो वायरल
2 बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा नोरा
बता दें कि अभी नोरा फतेही को इंडस्ट्री में आए बहुत ज्यादा समय नहीं हुआ है. मगर एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में फैली हुई है. उनके चाहनेवाले हर तरफ हैं और एक्ट्रेस के डांस से लेकर उनकी एक्टिंग तक को खूब पसंद करते हैं. बता दें कि नोरा फतेही पिछली बार फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी में नजर आई थीं. मौजूदा समय में वे भुज द प्राइड ऑफ इंडिया और सत्यमेव जयते 2 फिल्म का हिस्सा हैं.