अपने डांस और लुक्स से हमेशा चर्चा में रहने वाली नोरा फतेही (Nora Fatehi) इन दिनों डांस दीवाने जूनियर्स जज कर रही हैं. शो में वो बच्चों का डांस जज करते-करते खुद डांस करके लोगों के होश उड़ाती रहती हैं. इसलिये वो जहां-जहां जाती पैपराजी उन्हें अपने कैमरे में कैप्चर करने की कोशिश करने लगते हैं. जैसे हाल ही में उन्हें डांस दीवाने जूनियर्स के सेट के बाहर स्पॉट किया गया.
ग्रीन आउटफिट में नोरा हुईं ट्रोल
डांस दीवाने जूनियर्स के सेट के बाहर नोरा फतेही ग्रीन कलर के आउटफिट में नजर आईं. ग्रीन कलर की Co-Ord ड्रेस और हाई-पोनी टेल में नोरा काफी स्टाइलिश लग रहीं थीं. पर कई लोगों को एक्ट्रेस की ड्रेस स्टाइलिश लगने की जगह कुछ अलग नजर आईं. ग्रीन आउटफिट में कोई नोरा को शिमला मिर्च बता रहा है. वहीं किसी को वो चलता-फिरता VFX लग रहीं हैं, तो किसी ने उन्हें Whatsapp Logo बता डाला.
इस तरह से नोरा चलते-फिरते अपनी ड्रेस की वजह से ट्रोल हो गईं. पिछले कुछ दिनों से नोरा फतेही का नाम कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस (Terence Lewis) के साथ भी जोड़ा जा रहा है. हाल ही में डांस दीवाने जूनियर्स के सेट पर टेरेंस लुईस और नोरा ने साथ में डांस करके सोशल मीडिया का टेम्परेचर बढ़ा दिया था. हालांकि, टेरेंस ने अपने स्टेटमेंट में ये साफ कर दिया था कि वो और नोरा सिर्फ एक अच्छे दोस्त हैं.
Shilpa Shetty के एक फैसले से टूटा फैंस का दिल, अब देखने को नहीं मिलेंगे योग वीडियो, संडे बिंज
वहीं अगर नोरा फतेही की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें, तो वो हिंदी फिल्मों के साथ-साथ तेलगू और मलायम फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. नोरा पहली बार टीवी पर 2015 में बिग बॉस 9 में नजर आ आईं थीं. बिग बॉस में नोरा कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं. पर शो से बाहर निकलने के बाद उन्होंने काफी मेहनत की और आज वो किस मुकाम पर पहुंच चुकी हैं. इससे दुनिया वाकिफ है.
वैसे आपको नोरा ग्रीन कलर की ड्रेस में कैसी लगीं?