scorecardresearch
 

Dance Meri Rani: नोरा ने शकीरा को किया कॉपी, यूजर्स बोले- इतनी बेइज्जती मत करो

सॉन्ग में आप देख सकते हैं कि नोरा ब्लॉन्ड हेयर और बेज कलर की बिकनी में नजर आ रही हैं. हर बार की तरह इस बार भी वह अपने डांस मूव्ज से दर्शकों को इंप्रेस कर रही हैं. करीब से देखें तो नोरा फतेही का यह लुक हॉलीवुड सिंगर शकीरा से काफी मिलता-जुलता है.

Advertisement
X
नोरा फतेही
नोरा फतेही
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नोरा फतेही हुईं ट्रोल
  • नए म्यूजिक वीडियो में लुक हो रही चर्चा

एक्ट्रेस नोरा फतेही ने इंडस्ट्री में काफी मेहनत की है. इन्होंने खुद की पहचान बनाने में दिन-रात एक किया है. आज नोरा फतेही सबसे शानदार डांसर्स में गिनी जाती हैं. 21 दिसंबर को नोरा फतेही का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है, जिसका नाम 'डांस मेरी रानी' है. इस गाने को गुरु रंधावा ने गाया है और कंपोज किया है. यूट्यूब पर इस सॉन्ग का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 

Advertisement

ट्रोल हो रहीं नोरा फतेही
सॉन्ग में आप देख सकते हैं कि नोरा ब्लॉन्ड हेयर और बेज कलर की बिकनी में नजर आ रही हैं. हर बार की तरह इस बार भी वह अपने डांस मूव्ज से दर्शकों को इंप्रेस कर रही हैं. करीब से देखें तो नोरा फतेही का यह लुक हॉलीवुड सिंगर शकीरा से काफी मिलता-जुलता है. लोग गाने को पसंद करने के साथ-साथ नोरा को ट्रोल करने लगे हैं. इसके साथ ही वीडियो में देखेंगे कि नोरा कुछ-कुछ शकीरा की तरह डांस भी कर रही हैं. 

व्यूअर्स को शकीरा के सॉन्ग्स 'हिप्स डोन्ट लाई' और 'वेनएवर वेनएवर' की झलक नोरा में मार रही हैं. एक व्यूअर ने सॉन्ग के वीडियो पर कॉमेंट करते हुए लिखा, "अरे हेयरस्टाइल कॉपी किया शकीरा का तो कम से कम ड्रेस तो कॉपी न करते यार, गजब बेइज्जती है." एक और यूजर ने कॉमेंट किया कि शकीरा का पालिका बाजार. एक और यूजर ने लिखा, "टोनी कक्कड़ और शकीरा का रीमिक्स."

Advertisement

गोवा में साथ नजर आए Nora Fatehi-Guru Randhawa, फैंस बोले 'पंजाब नु एक और परजाई मिल गई'

नोरा फतेही और गुरु रंधावा ने 'नाच मेरी रानी' म्यूज‍िक वीड‍ियो में साथ काम किया था. यह गाना काफी हिट रहा था. बता दें नोरा ने हाल ही में यूएई में विडकॉन कॉन्सर्ट में हिस्सा लिया था. इस इवेंट में नोरा की परफॉर्मेंस पर ऑड‍ियंस भी झूमने पर मजबूर हो गई थी. 

 

Advertisement
Advertisement