scorecardresearch
 

नोरा फतेही कैसे बनीं गर्ल नेक्स्ट डोर से ग्लैमरस डीवा, देखें यह वायरल वीडियो

सॉफ्ट कर्ल, ऑन पॉइंट मेकअप और सफेद साड़ी पहने डांस करती नोरा फतेही ने जब अपना यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, तो कुछ ही मिनटों में वीडियो वायरल हो गया और फैंस भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए. 

Advertisement
X
नोरा फतेही
नोरा फतेही
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Nora Fatehi ने सोशल मीडिया पर शेयर है वीडियो
  • गर्ल नेक्स्ट डोर से बन गईं डीवा

बॉलीवुड डांसिंग डीवा नोरा फतेही एक बार फिर अपने नए आइटम सॉन्ग कुसु-कुसु को लेकर चर्चा में हैं. नोरा इसमें अपने सिजलिंग डांसिंग मूव्स से फैंस का जीतने में कामयाब रहीं. सत्यमेव जयते 2 के इस नए गाने की चर्चा सोशल मीडिया पर काफी जोर-शोर से हो रही है. 

Advertisement

गाने के बाद ही नोरा ने एक नए अवतार में अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो क्लिप को लेकर सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई है. इंस्टाग्राम पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 

Kaun Banega Crorepati: अकबर से जुड़ा 7 करोड़ का सवाल, जिसका जवाब नहीं दे सकीं तीसरी करोड़पति गीता

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)

गर्ल नेक्स्ट डोर ने बन गईं डीवा 

वीडियो को नोरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में पहले नोरा ग्रीन सलवार सूट पहने हुए गर्ल नेक्स्ट डोर की इमेज में नजर आ रही हैं. वहीं थोड़ी ही देर में नोरा एक डीवा का अवतार ले लेती हैं. जिसमें नोरा ने वाइट रंग की साड़ी को मैचिंग ब्लाउज के साथ टीमअप किया है. सॉफ्ट कर्ल के साथ नोरा का मेकअप ऑन पॉइंट है. 

Advertisement

नए गाने को कुछ इस अंदाज में किया प्रमोट 

वहीं बैकग्राउंड में नोरा का ही लेटेस्ट गाना कुसु कुसु प्ले हो रहा है. जिसमें एक्ट्रेस अपनी हॉट मूव्स थिरकाते नजर आती हैं. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पा रहे हैं. नोरा के इस डांस मूव्स पर किलर, हॉट आदि कई सारे कमेंट्स कर रहे हैं. 

शादी के सवाल पर Vicky Kaushal ने साधी चुप्पी, Sara Ali Khan की हंसी ने बता दिया सब

जॉन अब्राहम के लिए लकी चार्म हैं नोरा 

जॉन अब्राहम के लिए लकी चार्म बन चुकीं नोरा फतेही ने दिलबर, ओ साकी-साकी, रॉक द पार्टी गाने के बाद एक बार फिर उनके साथ टीमअप कर लिया है. नोरा ने काफी कम समय में इंडस्ट्री  में अपनी अलग पहचान बना ली है. बॉलीवुड की यह अल्टीमेट डीवा अपनी डांसिंग मूव्स से लोगों के दिलों में खास जगह बना चुकी हैं. सोशल मीडिया पर भी नोरा की जबरदस्त फैन फोलोइंग देखने को मिलती है. 

Advertisement
Advertisement