scorecardresearch
 

नोरा फतेही ने खूबसूरत कफ्तान संग टीमअप किए मै‍चिंग हील्स, जानें कितनी है कीमत

नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वे खूबसूरत कफ्तान पहने नजर आ रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं उनकी ड्रेस पर बेहद ही हैवी डिज़ाइन का काम हुआ है. साथ में आपको बता दें कि उनके हील्स की कीमत 87 हजार है.

Advertisement
X
नोरा फतेही
नोरा फतेही

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही अपने खूबसूरत डांस के साथ-साथ फैशन सेंस के लिए भी मशहूर हैं. उनकी तस्वीरें और वीडियो अकसर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. नोरा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका फैशन सेंस साफ-साफ दिख रहा है.

Advertisement

आप नोरा की वीडियो में देख सकते हैं कि वो शाइनिंग कफ्तान ड्रेस में पोज देती नजर आ रही हैं. नोरा फिलहाल दुबई गई हुई हैं. जहां से वे तस्वीरें शेयर कर रही हैं. नोरा के इस वीडियो को उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV

वीडियो में आप देख सकते हैं. नोरा ने अपने ऑउटफिट को मैच करते हुए मेकअप किया हुआ है. साथ में खूबसूरत हील्स भी कैरी की है. उनकी हील्स की बात करें तो उनकी हील्स की कीमत 87 हजार रूपए है. नोरा फतेही के इस वीडियो को भी उनके फैंस बेहद प्यार दे रहे हैं. उनकी इस वीडियो पर उनको लाखों से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)

जानें कहा से खरीदें नोरा जैसी हील्स 
अगर आप भी नोरा जैसी हील्स अपने शू रैक में रखना चाहते हैं. तो कहीं बाहर न जाते हुए उसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं. नोरा ने ये हील्स Christian Louboutin Galativi ब्रांड की पहनी हुई है. इस हील्स की कीमत यूएस डॉलर के मुताबिक 1,195$ की है. वहीं भारतीय रूपए के मुताबिक 87 हजार की है. 

Advertisement

नोरा फतेही वर्क फ्रंट 
नोरा फतेही के वर्क फ्रंट कि बात करें तो कुछ ही दिनों पहले नोरा का गाना 'नाच मेरी रानी' रिलीज हुआ था, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. इस गाने ने सुन सबने खूब एन्जॉय किया. इस गाने में नोरा फतेही के साथ गुरु रंधावा भी नजर आए थे. एक्ट्रेस के इस गाने को लोगों ने करोड़ों से भी ज्यादा बार देखा. नोरा फतेही जल्द ही 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में भी दिखेंगी. 

 

Advertisement
Advertisement