फिल्म इंडस्ट्री में इस वक्त बस दो टॉपिक्स पर चर्चा हो रही है. पहला पठान और दूसरे हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी. नवाजुद्दीन ने एजेंडा आजतक 2022 में 100 करोड़ फीस लेने वाले एक्टर्स पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था- 100 करोड़ फीस लेने वाले स्टार्स फिल्मों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इसे उन्होंने करप्शन से जोड़ा.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बात यहां इसलिए हो रही है क्योंकि शाहरुख खान की पठान पर हंगामा मचा है. इस मूवी के लिए किंग खान के 100 करोड़ फीस लेने की चर्चा है. अमाउंट में कितनी सच्चाई है ये तो नहीं मालूम, पर शाहरुख की 100 करोड़ फीस सुन लोगों के कान जरूर खड़े हो गए हैं.
पठान के लिए शाहरुख ने लिए 100 करोड़?
अगर आपको लगता है कि पठान के हीरो शाहरुख खान 100 करोड़ फीस लेने वाले इकलौते हैं, तो जनाब पहले अपनी इंफोर्मेशन को अपडेट कर लीजिए. शाहरुख ही नहीं इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के और भी सुपरस्टार्स हैं जो 100 करोड़ की भारी भरकम फीस लेते हैं. इनमें साउथ स्टार प्रभास से लेकर सबके भाईजान सलमान खान का भी नाम शामिल हैं. इस रिपोर्ट में बात करते हैं उन हीरो की, जो किंग खान की तरह करोड़ों में फीस चार्ज करते हैं.
प्रभास
सबसे पहले बात करते हैं पैन इंडिया स्टार प्रभास की. अगर मीडिया में आई रिपोर्ट्स को सच मानें तो प्रभास ने शाहरुख खान को भी पछाड़ दिया है. वो 100 करोड़ नहीं 150 करोड़ चार्ज कर रहे हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, संदीप रेड्डी वांगा की मूवी स्प्रिट का हिस्सा बनने के लिए प्रभास ने 150 करोड़ मांगे. इसी के साथ वे हाईएस्ट पेड एक्टर भी बन गए. फिल्म आदिपुरुष के लिए भी प्रभास ने 150 करोड़ लिए हैं.
अक्षय कुमार
बैक टू बैक फिल्में करने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार मोस्ट बैंकेबल एक्टर्स में काउंट किए जाते हैं. खबरें थीं कि फिल्म बेल बॉटम के लिए उन्होंने 100 करोड़ लिए थे. ये भी सुनने में आय था कि अतरंगी रे मूवी के लिए खिलाड़ी कुमार ने 120 करोड़ लिए. अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है, इसकी हम पुष्टि नहीं करते हैं.
सलमान खान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान ने सुल्तान और टाइगर जिंदा है के लिए 100 करोड़ से ज्यादा चार्ज किए थे. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थीं. सलमान की अपकमिंग फिल्म भाईजान, टाइगर 3 है.
रजनीकांत
खबरें थीं थलाइवा रजनीकांत ने साल 2020 में आई फिल्म के लिए 118 करोड़ फीस ली. हालांकि ये फिल्म बुरी तरह पिटी थी और 70 करोड़ का नुकसान हुआ था. इसके बाद से थलाइवा ने अपनी फीस घटा दी.
सितारों की इस भारी भरकम फीस पर आपका क्या रिएक्शन है?