scorecardresearch
 

Not Ramaiya Vastavaiya Song: आ गया शाहरुख खान का रमैया वस्तावैया, गर्लगैंग संग धमाकेदार डांस, हिट है 'जवान'

फिल्म 'जवान' के गाने 'नॉट रमैया वस्तावैया' में शाहरुख खान जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. इसमें आप उन्हें एक पार्टी के सेटअप में हसीनाओं के बीच स्वैग से नाचते देख सकते हैं. आंखों पर चश्मा लगाए और ऑल ब्लैक लुक में डैशिंग दिखते शाहरुख का ये अंदाज काफी कूल है. ये गाना आपको थिरकने कर मजबूर कर देगा.

Advertisement
X
'नॉट रमैया वस्तावैया' गाने में शाहरुख खान
'नॉट रमैया वस्तावैया' गाने में शाहरुख खान

Not Ramaiya Vastavaiya Song: शाहरुख खान अपनी फिल्म 'जवान' के साथ बड़े पर्दे पर छा जाने के लिए तैयार हैं. फिल्म के ट्रेलर का इंतजार सभी को बेसब्री से है. इस बीच किंग खान फैंस के एक्ससाइटमेंट को और बढ़ाने के लिए एक नया और धमाकेदार गाना ले आए हैं. इस गाने का नाम है 'नॉट रमैया वस्तावैया'.

Advertisement

शाहरुख खान इस गाने में जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. इसमें आप उन्हें एक पार्टी के सेटअप में हसीनाओं के बीच स्वैग से नाचते देख सकते हैं. आंखों पर चश्मा लगाए और ऑल ब्लैक लुक में डैशिंग दिखते शाहरुख का ये अंदाज काफी कूल है. सिंगर अनिरुद्ध रविचंद्रन ने इस मजेदार और ग्रूवी गाने को गाया है. गाने का फील और लुक काफी बढ़िया है, जो आपको अपने कदम थिरकाने पर मजबूर कर देगा.

इस गाने में शाहरुख के साथ उनकी लीडिंग लेडी नयनतारा भी हैं. वीडियो में आप दोनों को एक बार रोमांस करते हुए देखेंगे. दोनों की जोड़ी कमाल लग रही है. इसके अलावा उनकी गर्ल गैंग की साथी सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि भी इस गाने में ठुमके लगाती नजर आ रही है. ये गाना काफी बढ़िया है. 

Advertisement

इस बढ़िया गाने को अनिरुद्ध के साथ मिलकर सिंगर विशाल ददलानी और शिल्पा राव ने गाया है. तीनों की आवाज मानों सुनने वालों के कान में घुल-सी जाती है. इसके म्यूजिक को कम्पोज अनिरुद्ध रविचंद्रन ने ही किया है. वहीं इसकी कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट हैं. फिल्म 'जवान' की कमाल की एल्बम में ये गाना जुड़ने के बाद उसका हिट होना पक्का हो गया है.

क्या है रमैया वस्तावैया का मतलब?

राज कपूर और नरगिस की फेमस फिल्म 'श्री 420' में एक गाना था, जिसका नाम था रमैया वस्तावैया. ये गाना उस समय इतना पॉपुलर हुआ था कि सभी की जुबां पर छा गया था. इसके बीच की कहानी की बात करें तो बताया जाता है कि 'श्री 420' के गाने कम्पोज करने काम संगीतकार जोड़ी शंकर-जयकिशन को मिला था. गाने लिखने का जिम्मा मिला उस दौर के दो बेहतरीन गीतकारों हसरत जयपुरी और शैलेन्द्र पर था. ये टीम गानों पर काम करने के लिए रोज खंडाला जाया करती थी. रास्ते में सभी चाय-नाश्ते के लिए हाइवे के किनारे एक दुकान पर रुकते थे. इस दुकान पर काम करने वाले एक वेटर का नाम रमैया था. रमैया तेलुगू था और हैदराबाद में बड़े हुए शंकर तेलुगू बोलना जानते थे, तो वो हमेशा रमैया को तेलुगू में ऑर्डर दिया करते थे.

Advertisement

ऐसे ही एक 'वर्क ट्रिप' पर जब ये चारों चाय-नाश्ते के लिए रुके तो शंकर ने ऑर्डर देने के लिए रमैया को बुलाया. लेकिन उस समय रमैया किसी और टेबल पर बिजी था. थोड़े इंतजार के बाद शंकर ने रमैया को फिर से आवाज देते हुए कहा 'वस्तावैया?'. तेलुगू में 'वस्तावैया' का मतलब होता है 'आएगा या नहीं?' रमैया को जल्दी आने का इशारा करते हुए शंकर ने गुनगुनाना शुरू कर दिया- 'रमैया वस्तावैया... रमैया वस्तावैया'. शंकर गाने लगे तो जयकिशन ने टेबल पर ही टाल देनी शुरू कर दी. लेकिन सिर्फ एक लाइन से मामला न जमते देख, शैलेन्द्र ने तुरंत जोड़ा- 'मैंने दिल तुझको दिया.' कुछ इसी तरह ये गाना बना था.

अलग अवतारों में दिखेंगे शाहरुख 

फिल्म 'जवान' को साउथ के जाने-माने डायरेक्टर एटली ने बनाया है. इसमें शाहरुख खान एक्शन अवतार में नजर आएंगे. उन्हें अलग-अलग रूपों में भी देखा जाने वाला है. शाहरुख पहली बार बड़े पर्दे पर बाल्ड लुक में भी दिखने वाला है. पहले उन्होंने फिल्म 'गुड्डू' के एक सीन में उन्हें बाल्ड लुक में देखा गया था.

'जवान' में शाहरुख के साथ साउथ के दो सुपरस्टार्स नयनतारा और विजय सेतुपति ने काम किया है. इसके अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर, योगी बाबू जैसे सितारे भी इसमें काम कर रहे हैं. इसमें शाहरुख, नयनतारा और दीपिका दोनों के साथ रोमांस करने वाले हैं. फिल्म 7 सितंबर 2023 को दुनियाभर में रिलीज की जाएगी. इसे आप हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू भाषा में भी देख पाएंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement