scorecardresearch
 

सेल्स गर्ल बन 'कंडोम' बेचती नजर आएंगी नुसरत, बताया पोस्टर देख क्या बोले-मम्मी-पापा

नुसरत भरुचा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जनहित में जारी को लेकर खासी चर्चा में हैं. नुसरत इस फिल्म में ऐसी सेल्स गर्ल का किरदार निभा रही हैं, जो कंडोम बेचने का काम करती है. फिल्म के पोस्टर अपडेट करने के बाद नुसरत को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था.

Advertisement
X
नुसरत भरूचा
नुसरत भरूचा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फिल्म में कंडोम बेचने वाली सेल्स गर्ल बनी हैं नुसरत
  • सोशल मीडिया पर शेयर की थी कंडोम के साथ तस्वीर

नुसरत भरुचा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल्स से की थी. अपने करियर के दस साल में नुसरत ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. इन दिनों वे अपनी अपकमिंग फिल्म जनहित में जारी है को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में नुसरत का किरदार ऐसी सेल्स गर्ल का है, जो कंडोम बेचती है. aajtak.in से बातचीत में नुसरत ने फिल्म और अपने शूटिंग एक्सपीरियंस पर बात की.
जब राज ने कहा था-लाइन नहीं, पूरी फिल्म दूंगा

Advertisement


जनहित में जारी एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो कंडोम बेचती है. पहला सवाल यही था कि स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद पहला रिएक्शन क्या था? नुसरत का जवाब था-मैं सोच रही थी कि, अगर इस फिल्म का हिस्सा बनी, तो बहुत मजा आएगा. ड्रीमगर्ल के सेट पर राज शांडिल्य के साथ बैठकर यह ऑब्जर्व किया करती थी कि कैसे वे वन लाइनर, कॉमेडी, स्लैश का इस्तेमाल कर एक सीरियस बात कह जाते हैं. मुझे सेट पर काफी जलन होती थी कि सारी फनी चीजें आयुष्मान और बाकी कास्ट के हिस्से आ रही हैं और मैं कुछ नहीं कर पा रही. उसी सेट पर राज ने मुझसे वादा किया था कि तुम रुको, एक लाइन नहीं बल्कि पूरी फिल्म देंगे. उसी सेट पर उन्होंने जनहित में जारी की कहानी बताई थी. नुसरत कहती हैं कि राज की फिल्में बड़ी नहीं होतीं लेकिन कमाल की होती हैं. 

Advertisement

The Kapil Sharma Show: आखिरी एपिसोड में पहुंचे जुग-जुग जियो के स्टार, मिलेगी लॉफ्टर की डबल डोज


पर्सनल लाइफ नहीं होती प्रोफेशन पर हावी
कंडोम शब्द को लेकर आज भी लोग झिझकते हैं. नुसरत एक मुस्लिम परिवार से हैं. परिवार का रिएक्शन हालांकि उनके काम पर असर नहीं डालता. इसकी वजह वे खुद बताती हैं. नुसरत कहती हैं-मैंने पहले से ही अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को एक दूसरे से अलग रखा है. मैंने अपने परिवार को इसके लिए तैयार किया है कि अपनी धार्मिक मान्यताओं को वो फिल्मों में नहीं घुसाऊंगी. जब फिल्म का ट्रेलर आया, तब परिवार को पता चला कि इस मुद्दे पर फिल्म है. मेरा परिवार फिल्म देखने के बाद प्रतिक्रिया देता है और फिल्म पसंद न आए, तो कभी इसके बारे में नहीं बताता. 

Sidhu Moose Wala: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद मीका सिंह की बढ़ाई गई सुरक्षा, जोधपुर में कर रहे शूटिंग


नुसरत बताती हैं कि फर्स्ट लुक में मैंने अपने पॉकेट में कंडोम रखा हुआ था. जिसे देखकर परिवार ने भी रिएक्ट किया. फैमिली ग्रुप्स पर भी कुछ-कुछ चल रहा था. वहीं सोशल मीडिया पर भी बवाल कटा था. तब पहली बार नुसरत ने रिएक्ट किया और एक वीडियो डाला. इस दौरान उनके सपोर्ट में फैमिली भी आई. मां, पापा और आंटी ने लिखा कि हमें तुमपर गर्व है. नुसरत कहती हैं कि पब्लिक फिगर होने के लिए मोटी चमड़ी का होना जरूरी है. सरवाइव करने का दूसरा रास्ता नहीं बचता है. 

Advertisement


पहले प्रेशर लेती थी, अब नई प्रैक्टिस अपनाई
जनहित का जारी को लेकर प्रेशर भी नुसरत ने बांट दिया है. वो कहती हैं कि मैं तो छोटे से छोटे रोल पर भी प्रेशर लेती हूं. हमेशा सोचती हूं कि अगर अच्छी नहीं दिखी या अच्छी एक्टिंग नहीं हुई, तो लोग क्या कहेंगे. लेकिन अब मैंने नई प्रैक्टिस शुरू की है. मैं अब दूसरे डायरेक्टर्स पर यकीन करती हूं, को-एक्टर, राइटर, एडिटर, प्रोड्यूसर पर भरोसा करती हूं. उनका योगदान मुझसे कहीं ज्यादा होता है. यह ट्रस्ट और प्रेशर मैंने सबमें बांट दिया है. फिल्म मेरे कंधों पर नहीं बल्कि सबके कंधे पर हैं, तो प्रेशर बहुत कम हुआ है. 

Advertisement
Advertisement