
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर ट्रोल हो रही हैं. मूवी का नाम है जनहित में जारी (Janhit Mein Jaari). ये मूवी कंडोम के प्रति लोगों को जागरुक करती है, फिल्म में नुसरत भरूचा सेल्सगर्ल बनी हैं. जो कंडोम बेचती है और लोगों को इसके बारे में जागरूक करने का काम करती है. सब्जेक्ट काफी बोल्ड है पर मजेदार है.
नुसरत भरूचा हुईं ट्रोल
फिल्म 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसका जल्द ट्रेलर रिलीज होने वाला है, इससे पहले मूवी के पोस्टर और टीजर रिलीज किए गए हैं. बस जबसे पोस्टर-टीजर रिलीज हुए हैं ट्रोल्स एक्टिव हो गए हैं. कंडोम को प्रमोट करने के लिए नुसरत (Nushrratt Bharuccha) को बुरी तरह ट्रोल किया गया. उन्हें स्लट शेम किया है. नुसरत ने हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए सबसे बुरे और भद्दे कमेंट्स के स्क्रीनशॉट्स को जनहित में जारी कर दिया.
कंडोम का प्रचार करने पर बताया D ग्रेड फिल्म
इस स्क्रीनशॉट्स को शेयर करते हुए नुसरत (Nushrratt Bharuccha) ने कहा- बस यही सोच तो बदलनी है. यही तो मैं कह रही हूं. कोई बात नहीं आप उंगली उठाओ मैं आवाज उठाती हूं. नुसरत ने जो फिल्म के पोस्टर्स शेयर किए हैं उनपर लोग अश्लील कमेंट्स कर रहे हैं. कोई फिल्म को D ग्रेड बता रहा. किसी का कहना है कि बॉलीवुड मेडिकल स्टोर बन गया है. यूजर्स का ये भी कहना है फिल्म की कहानी रियल नहीं है क्योंकि कोई भी लड़की मार्केट में जाकर ऐसे कंडोम नहीं बेचती है.
'जनहित में जारी' के मजेदार पोस्टर्स
हालांकि कई लोग ऐसे भी देखने को मिल जाएंगे जो मूवी की तारीफ करते हैं. फिल्म के बोल्ड सब्जेक्ट और मैसेज को देख इनका मानना है कि ये मूवी हिट होगी. मूवी जनहित में जारी के पोस्टर्स पर मजेदार टैगलाइन या कहे स्लोगन लिखे हैं. जैसे औरत के अनादर से शर्म करो, कंडोम की बातों से नहीं. ड्रग्स खरीदने से शर्म करो, कंडोम खरीदने से नहीं. आप उंगली उठाओ, मैं आवाज उठाऊंगी. स्टॉकिंग करने से शर्म करो, कंडोम इस्तेमाल करने से नहीं.
Koffee With Karan Return: टीवी पर होगी करण जौहर के शो की वापसी, ये मजाक नहीं सच है
फिल्म का मैसेज है कि कंडोम के इस्तेमाल को लेकर अब ये अंदर की बात नहीं रह गई है. ये सूचना अब जनहित में जारी हो चुकी है. मूवी के पोस्टर्स इंप्रेसिव हैं. फैंस को नुसरत की इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है, जो कि 6 मई को रिलीज होगा.