अगर आप फिल्में देखने के शौकीन हैं और अब नुसरत भरूचा की अपकमिंग मूवी 'जनहित में जारी' देखने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपको खुश कर सकती है. 10 जून को रिलीज होने वाली फिल्म जनहित में जारी को लेकर एक बड़ी अनाउंसमेंट की गई है और वो ये है कि आप इस फिल्म को सिर्फ 100 रुपये में देख सकते हैं. देखिए कहा था ना, ये खबर सुनकर चेहरा खिल उठेगा.
100 रुपये में देख सकेंगे फिल्म
फिल्म के सॉन्ग लॉन्च इवेंट में निर्माता विनोद भानुशाली और राज शांडिल्य ने ये शानदार अनाउंसमेंट की, जिसके कारण वहां मौजूद सभी फैंस सुपर हैप्पी हो गए. जनहित में जारी जैसी महत्वपूर्ण फिल्म घर-घर तक पहुंचनी चाहिए. इसलिए निर्माताओं ने फिल्म के शुरुआती शुक्रवार को 100 रुपये की कीमत पर टिकटों को बेचने की घोषणा की है. यानी फिल्म को रिलीज के पहले दिन सिर्फ 100 रुपये में देख सकेंगे. वाह...ये हुई ना बात.
Janhit Mein Jaari review: सेफ सेक्स, कंडोम की जरूरत, बड़ी सीख देती है नुसरत की फिल्म
फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने इस ऑफर के बारे में बात करते हुए कहा-फिल्म हंसी और विचारोत्तेजक कहानी का एक आदर्श पैकेज है. दर्शकों ने फिल्म के ट्रेलर को देखकर खूब प्यार बरसाया है. अब यह हमारी तरफ से उनके लिए एक छोटी सी भेंट है. यह एक ऐसी कहानी है, जिसे हर घर तक पहुंचाने की जरूरत है और इस विचार में हमारा साथ देने के लिए हम अपने मल्टीप्लेक्स पार्टनर्स के आभारी हैं. हमें उम्मीद है कि हमारे दर्शक पहले दिन 100 रुपये जैसी कम कीमत में भी अपना मनोरंजन कर सकेंगे.
इवेंट में नुसरत भरूचा और अनुद सिंह ढाका ने फिल्म की स्टारकास्ट और रैपर रफ्तार के साथ दिल्ली में फिल्म जनहित में जारी का टाइटल सॉन्ग लॉन्च किया. इस ग्रुवी, स्वैग से भरे टाइटल ट्रैक को रफ्तार और नकाश अज़ीज़ ने गाया है. यह गाना महिला सशक्तिकरण को सेलिब्रेट करता है. इस फन और कैची ट्यून को प्रीणी सिद्धांत माधव ने कंपोज किया है और राज शांडिल्य ने इसके हार्ड हिटिंग बोल लिखे हैं.
10 जून को रिलीज होगी फिल्म
सॉन्ग रिलीज प्रमोशन को जारी रखते हुए फिल्म की टीम दिल्ली में रैपर रफ्तार के साथ डीएलएफ साइबर हब पहुंची. जहां पर उन्होंने फैंस के साथ इंटरेक्शन किया. इस आयोजन में नुसरत और अनुद ने उन महिलाओं की भी सराहना की, जिन्होंने मुख्य रूप से पुरुषों द्वारा नेतृत्व किए गए कार्यक्षेत्र में काम करके अपनी पहचान बनाई है.
फिल्म 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. जनहित में जारी एक छोटे बजट की फिल्म है, जो दमदार कहानी के साथ आपको पूरी मूवी देखने पर मजबूर करने वाली है.