scorecardresearch
 

डीप नेकलाइन-क्रॉप टॉप में Nysa Devgan का गॉर्जियस लुक, फैंस बोले- छोटी काजोल

न्यासा देवगन अपनी नई फोटो में अपनी एक फ्रेंड संग पोज देती हुई नजर आ रही हैं. फोटो में न्यासा डीप नेकलाइन ग्रीन क्रॉप टॉप में काफी स्टनिंग लग रही हैं. न्यूड ग्लॉसी मेकअप और इंटेंस मस्कारा में न्यासा का ग्लैमरस लुक देखते ही बनता है.

Advertisement
X
न्यासा देवगन अपनी फ्रेंड के साथ
न्यासा देवगन अपनी फ्रेंड के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • न्यासा देवगन की दोस्त संग फोटो वायरल
  • गॉर्जियस लुक में नजर आईं न्यासा
  • फैंस ने काजोल से की न्यासा की तुलना

बॉलीवुड के पावर कपल अजय देवगन और काजोल की लाडली बेटी न्यासा देवगन अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं. न्यासा इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आए दिन न्यासा की गॉर्जियस और ग्लैमरस तस्वीरें छाई रहती हैं. अब एक बार फिर न्यासा की स्टनिंग तस्वीर सामने आई है, जो फैंस को काफी पसंद आ रही है. 

Advertisement

ग्लैमरस लुक में नजर आईं काजोल की बेटी
न्यासा देवगन अपनी नई फोटो में अपनी एक फ्रेंड संग पोज देती हुई नजर आ रही हैं. फोटो में न्यासा डीप नेकलाइन ग्रीन क्रॉप टॉप में काफी स्टनिंग लग रही हैं. न्यूड ग्लॉसी मेकअप और इंटेंस मस्कारा में न्यासा का ग्लैमरस लुक देखते ही बनता है. न्यासा ने अपनी इस गॉर्जियस फोटो से एक बार फिर इंटरनेट का टेंपरेचर हाई कर दिया है. 

R Madhavan को शख्स ने कहा 'डैडी', एक्टर ने कहा 'अंकल कहकर बुलाओ बेटा' 

Hina Khan की फैमिली को हुआ कोरोना, लगातार मास्क पहनने से एक्ट्रेस का बिगड़ा चेहरा, पड़े लाल निशान 

फैंस ऐसे कर रहे न्यासा की फोटो पर रिएक्ट
न्यासा का स्टाइल और उनका लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. फैंस न्यासा की जमकर तारीफें कर रहे हैं. एक यूजर ने तो न्यासा की तुलना उनकी मॉम काजोल से कर दी है. यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- छोटी काजोल मैम. वहीं एक दूसरे यूजर को लगता है कि न्यासा बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. यूजर ने लिखा- बच्ची तैयार हो गई है. 

Advertisement

इससे पहले नए साल के आगाज पर न्यासा देवगन ने ब्लैक कलर की मोनोटोन ड्रेस पहन कर कई दिलों को घायल किया था. ब्लैक कलर के आउटफिट में न्यासा गॉर्जियस लुक में नजर आई थीं. न्यासा की तस्वीर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं और अब एक बार फिर न्यासा की तस्वीर ने फैंस के दिलों को जीत लिया है. 

 

 

 

Advertisement
Advertisement