scorecardresearch
 

Nysa Devgan कजिन दानिश संग लंदन में कर रहीं चिल, दिखी स्वीट बॉन्डिंग

न्यासा देवगन नई फोटोज में फिल्ममेकर दानिश गांधी संग दिखाई दे रही हैं. दानिश ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर न्यासा संग फोटोज शेयर की हैं. पहले फोटो में न्यासा और दानिश एक पेड़ के नीचे बैठकर एक दूसरे संग मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
न्यासा देवगन
न्यासा देवगन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • न्यासा देवगन की फोटोज वायरल
  • कजिन संग दिखा मस्तीभरा अंदाज

काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन बॉलीवुड की मोस्ट फेमस स्टारकिड हैं. न्यासा की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाई रहती हैं. न्यासा का ग्लैमरस अंदाज और स्टाइल स्टेटमेंट हमेशा ऑन पॉइंट रहता है. अब न्यासा की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. 

Advertisement

नई तस्वीरों में किसके साथ दिखीं न्यासा?

न्यासा देवगन नई फोटोज में फिल्ममेकर दानिश गांधी संग दिखाई दे रही हैं. दानिश ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर न्यासा संग फोटोज शेयर की हैं. पहले फोटो में न्यासा और दानिश एक पेड़ के नीचे बैठकर एक दूसरे संग मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों को देखकर लग रहा है कि वो किसी बात पर खूब हंस रहे हैं. फैंस को दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी लग रही है. 

फोटो में न्यासा कंफर्टेबल टीशर्ट और ट्राउजर में दिखाई दे रही हैं. न्यासा ने अपने लुक को व्हाइट स्नीकर्स के साथ कंप्लीट किया है. ओपन हेयर और ग्लोइंग मेकअप में न्यासा ग्लैम डॉल लग रही हैं. 

Cyber Vaar Season 1 Review: 'आपको कोई देख रहा है', ये कोई कौन है...? साइबर वर्ल्ड के क्राइम को दिखाती है सीरीज 

Advertisement

Rakhi Sawant ने Ex हसबैंड रितेश पर लगाया सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक करने का आरोप, पुलिस में की शिकायत, बोलीं- ऐसा पति... 

वहीं दूसरी ओर दानिश टीशर्ट और ब्राउनट ट्राउजर में काफी हैंडसम लग रहे हैं. दानिश को अगर आप नहीं जानते तो बता देते हैं कि वो अजय देवगन के नेफ्यू हैं और न्यासा के कजिन. दोनों एक दूसरे संग काफी हैप्पी टाइम एन्जॉय करते हुए देखे जा सकते हैं. 

न्यासा की है बड़ी फैन फॉलोइंग

न्यासा की बात करें तो वो बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले ही फैंस के दिलों पर राज करती हैं. न्यासा की सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग हैं. फैंस न्यासा के बॉलीवुड डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि न्यासा कब फिल्मी दुनिया में एंट्री करती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement