scorecardresearch
 

OG टीजर: खून की नदियां बहाते लौट रहा है 'ऑरिजिनल गैंगस्टर'... पवन कल्याण का ये अवतार देख शैतान भी कांप जाएगा!

इंडियन सिनेमा में ये साल, कुछ बड़े स्टार्स की वापसी का साल बनता जा रहा है. अब 'ऑरिजिनल गैंगस्टर' पवन कल्याण अपनी पहली पैन इंडिया फिल्म लेकर बड़े पर्दे पर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'OG' का टीजर आ गया है और इस टीजर में पवन का गैंगस्टर अवतार खून की नदियां बहा रहा है.

Advertisement
X
'OG' टीजर में पवन कल्याण (क्रेडिट: यूट्यूब)
'OG' टीजर में पवन कल्याण (क्रेडिट: यूट्यूब)

लॉकडाउन के बाद 'KGF 2' की कामयाबी को दोहराने की होड़ सी मची पड़ी है. हिंदी ही नहीं, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ इंडस्ट्रीज से पिछले दो सालों में कई गैंगस्टर प्रोजेक्ट अनाउंस हो चुके हैं. लेकिन इनमें से बहुत कम ही फिल्में कामयाब हो पाईं. अब बड़े पर्दे पर वो हीरो लौट रहा है जिसे 'OG' यानी ऑरिजिनल गैंगस्टर भी कहा जाता है. तेलुगू सिनेमा के बड़े स्टार पवन कल्याण की नई फिल्म 'OG' उनका पहला पैन इंडिया प्रोजेक्ट है. 

Advertisement

तेलुगू इंडस्ट्रीज के जिन स्टार्स को हिंदी दर्शकों ने टीवी पर खूब देखा है, पवन कल्याण उनमें से एक हैं. उनकी फिल्में 'मैं हूं चालबाज' (तेलुगू- Gudumba Shankar),'जांबाज खिलाड़ी' (तेलुगू- Puli) और 'आज का गुंडाराज' (तेलुगू- Balu ABCDEFG) हिंदी फिल्म चैनल्स पर खूब चली हैं. देसी एक्शन स्टार की इमेज और पावरफुल डायलॉगबाजी के साथ पवन इंडियन दर्शकों के दिलों पर राज करते रहे हैं.

'OG' टीजर में पवन कल्याण (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

पिछले कुछ सालों में पॉलिटिक्स में ज्यादा एक्टिव रहे पवन 'OG' के साथ वापसी भी कर रहे हैं. ये फिल्म ऑरिजिनल तेलुगू वर्जन के साथ ही, हिंदी और तमिल में भी रिलीज होगी. शनिवार को 'OG' का टीजर शेयर कर दिया गया है और ये बड़ी स्क्रीन पर धमाल करने वाले परफेक्ट मसाला मोमेंट्स का कॉम्बिनेशन है. 

आधी मुंबई को नक्शे से मिटा देने वाला गैंगस्टर 
टीजर की शुरुआत एक ऑडियो नैरेशन से होती है- '10 साल पहले मुंबई में एक तूफान आया था. आधे बंबई को अपने नक़्शे से मिटा दिया था. लेकिन उसकी तलवार से कटे हुए लोगों का खून आजतक कोई तूफान नहीं मिटा पाया... वो एक भयानक रक्तपात था!' 

Advertisement
'OG' टीजर से एक सीन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

खिड़कियों से एक शख्स अपने तौर की खूबसूरत लेकिन धारदार तलवार से लोगों की जान लेते दिखता है. टीजर में इन लोगों की डेड बॉडीज और गलियों-घरों में बहता खून दिखता है. टीजर में मारकाट के बाद का ऐसा सीन है, जिसे देखकर लगता है जैसे सच में कोई खून की नदी बह रही हो! और फिर टीजर में ब्लैक शर्ट-पैंट पहने पवन कल्याण की एंट्री होती है.

नैरेशन की आवाज सुनाई देती है- 'अब अगर वो मुंबई वापिस आ रहा है.... साला शैतान भी घबरा जाएगा'. इस पूरे सीक्वेंस में पवन का चार्म और स्वैग देखने लायक है. 'पावर स्टार' बुलाए जाने वाले पवन की चुम्बकीय पर्सनैलिटी, आपकी नजरें नहीं हटने देगी. और साथ में एसएस थमन का बैकग्राउंड म्यूजिक इस एंट्री को शानदार बना रहा है. 

'OG' टीजर से एक सीन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

'OG' के टीजर में फिल्म की कहानी से जुड़ा एक ही सीन नजर आता है, जिसमें पवन और अपनी गैंग के साथ एक पुलिस स्टेशन में बैठे हैं. वो एक पुलिसवाले, तावड़े को बड़े एग्रेशन के साथ किसी को लॉक करने के लिए कह रहे हैं. अगले सीन में वो तलवार से एक आदमी के हाथों पर वार करते दिख रहे हैं, जिन्हें पुलिसवालों ने पकड़ा हुआ है. पुलिसवाले जिस तरह पवन के किरदार के आगे बर्ताव कर रहे हैं उससे पता लग रहा है कि 'OG' कितना खतरनाक गैंगस्टर है. 

Advertisement
'OG' टीजर से एक सीन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

फिल्म की कहानी में इस खूंखार गैंगस्टर की वापसी क्या लेकर आएगी, ये तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा. लेकिन गैंगस्टर फिल्मों की भरमार के बीच 'OG' पवन की वापसी वाली ये फिल्म बड़ी डैशिंग सी नजर आ रही है. यहां देखिए 'OG का टीजर:

OG की कास्ट और रिलीज डेट
पवन कल्याण की गैंगस्टर फिल्म को सुजीत ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने इससे पहले प्रभास की फिल्म 'साहो' डायरेक्ट की थी. 'OG' में जहां हिरोइन का रोल प्रियंका अरुल मोहन कर रही हैं. वहीं, इमरान हाशमी विलेन का किरदार निभाने वाले हैं. प्रकाश राज, अर्जुन दास श्रेया रेड्डी और हरीश उथमन भी फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाले हैं. 

'OG' से पवन कल्याण कई साल बाद गैंगस्टर अवतार में लौट रहे हैं. उनकी फिल्म को फर्स्ट लुक आने के बाद से ही फैन्स से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. मेकर्स ने अभी फिल्म की रिलीज डेट नहीं अनाउंस की है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म सितंबर के अंत तक या अक्टूबर में रिलीज हो सकती है.

Advertisement
Advertisement