scorecardresearch
 

Old Money Song: सलमान के साथ 'एनिमल' मोड में AP dhillon, देखने से पहले जरूर पढ़ें चेतावनी

वीडियो की शुरुआत एक खास एडवाइजरी से होती है, जिसमें लिखा है 'इस वीडियो में विचलित कर देने वाला कंटेंट और ग्राफिक वायलेंस दिखाई गई है जो देखने वालों को आहत कर सकती है.' अपनी फिल्मों में भी एक लिमिट से ज्यादा हिंसा से बचने वाले सलमान के इस म्यूजिक वीडियो में इस तरह की एडवाइजरी का होना काफी दिलचस्प है.

Advertisement
X
'ओल्ड मनी' में सलमान खान, संजय दत्त, ए पी ढिल्लों
'ओल्ड मनी' में सलमान खान, संजय दत्त, ए पी ढिल्लों

कुछ दिन पहले जब पॉपुलर पंजाबी सिंगर ए पी ढिल्लों के साथ सलमान खान और संजय दत्त के कोलेबोरेशन की खबर आई, तो जनता सरप्राइज हो गई थी. अब फाइनली ये गाना आ गया है. 'ओल्ड मनी' में ए पी के सिग्नेचर पंजाबी बीट्स को सलमान का स्वैग सॉलिड मैच कर रहा है. 

Advertisement

'ओल्ड मनी' को गाना नहीं, बल्कि अपने आप में एक शॉर्ट एक्शन फिल्म कहा जा सकता है. गाने के वीडियो के जरिए 'हिंसा को ना कहें' मैसेज देने की कोशिश की गई है. 

'ओल्ड मनी' गाने की एडवाइजरी (क्रेडिट: यूट्यूब/ ए पी ढिल्लों)

हालांकि, वीडियो की शुरुआत एक खास एडवाइजरी से होती है, जिसमें लिखा है 'इस वीडियो में विचलित कर देने वाला कंटेंट और ग्राफिक वायलेंस दिखाई गई है जो देखने वालों को आहत कर सकती है.' अपनी फिल्मों में भी एक लिमिट से ज्यादा हिंसा से बचने वाले सलमान के इस म्यूजिक वीडियो में इस तरह की एडवाइजरी का होना काफी दिलचस्प है. 

'ओल्ड मनी' में सलमान खान (क्रेडिट: यूट्यूब/ ए पी ढिल्लों)

सलमान का 'भाई' मोड 
'ओल्ड मनी' के टीजर में ए पी और उनका एक दोस्त अपने किसी दुश्मन का पता चलने पर उससे 'निपटने' के लिए जाते नजर आ रहे थे. अपने कमरे से उतारते ही ए पी को अपने 'भाई' सलमान खान बाहर खड़े मिलते हैं. वो कहते हैं 'देखना मुझे फिर वहां न आना पड़े.' गाने के वीडियो में कहानी इससे आगे बढ़ती है और ए पी, किसी शिंदा नाम के दुश्मन के अड्डे सिर्फ अपने एक दोस्त के साथ हमला कर रहे हैं. 

Advertisement
'ओल्ड मनी' में ए पी ढिल्लों (क्रेडिट: यूट्यूब/ ए पी ढिल्लों)

उनके इस एक्शन अवतार को चमकाने के लिए, हर पिट रहे आदमी पर काफी खून छिड़का गया है और वीडियो में जहां-तहां खून-खराबा फैला हुआ है. जब दुश्मन ए पी को पकड़ लेते हैं तब एंट्री होती है सलमान की. वैसे, सलमान की ही पिछली कुछ फिल्मों के मुकाबले इस गाने में उनकी एंट्री काफी 'मास' स्टाइल वाली है. 

'ओल्ड मनी' में संजय दत्त (क्रेडिट: यूट्यूब/ ए पी ढिल्लों)

'दत्त साहब' की एंट्री 
सलमान और ए पी सबको निपटाने ही वाले होते हैं कि संजय दत्त का फोन आता है जो 'दत्त साहब' कहलाना पसंद करते हैं. बता दें, संजय के पिता सुनील दत्त को लोग 'दत्त साहब' कहा करते थे. ए पी को धमकाते हुए संजय दत्त कहते हैं कि उसे गोलियों से नहीं, अपने टैलेंट से अपने दुश्मनों को जवाब देना चाहिए. फोन पर संजय, सलमान को मिलने बुला रहे हैं और 'ओल्ड मनी' का वीडियो इसी फोन कॉल के साथ खत्म होता हैं. यहां देखिए 'ओल्ड मनी' गाने का वीडियो:

'ओल्ड मनी' का म्यूजिक कुछ खास नया तो नहीं है लेकिन इसके बीट्स कुछ उसी टाइप के हैं, जैसे पॉपुलर पंजाबी गाने होते हैं. अभी तक अपने गानों से पहचान बना रहे ए पी ढिल्लों, अब एक प्रॉपर एक्टर वाला काम भी करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में विलेन का रोल, सिंगर-रैपर शिंदा कहलों ने किया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement