बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर एक्टर को हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. सलमान को हाल ही में सांप ने काट लिया था मगर अब एक्टर खतरे से बिल्कुल बाहर हैं. एक्टर के फैंस की भीड़ उनके घर पर नजर आई. साथ ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का भरमार लग गया. सुपरस्टार के कई सारे थ्रोबैक वीडियोज और फोटोज भी इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. इसी में एक वीडियो ऐसा है जो सलमान के अर्ली यंग डेज का है. वीडियो एक एड है जो सलमान खान ने सिंगर अलीशा चनाई संग शूट किया था. सलमान के बर्थडे पर ये वीडियो वायरल हो रहा है.
अलीशा संग सलमान की क्यूट बॉन्डिंग
एड में सलमान खान चेक शर्ट में हैं और क्रॉसवर्ड खेल कर टाइम पास कर रहे हैं. तभी वहां पर ऑरेंज कलर की पोलखा डॉटेड ड्रेस में सिंगर अलीशा चिनाई आ जाती हैं. अलीशा इस दौरान बेहद खूबसूरत लग रही हैं. दोनों की क्यूट बॉन्डिंग आपके चेहरे पर मुस्कुराहट ला देगी. दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. सलमान और अलीशा का ये एड एक टूथपेस्ट के प्रचार का है. फैंस अब इस एड को देखकर काफी खुश हो रहे हैं.
एक शख्स ने कैप्शन में लिखा- भाई क्रॉसवर्ड सॉल्व कर रहे. एक दूसरे शख्स ने लिखा- वाह, एक अन्य शख्स ने लिका- लव हिम, लव हिम, लव हिम. एक शख्स तो सलमान की हेयरस्टाइल पर फिदा नजर आया. उसने लिखा- 'यही हेयरस्टाइल फिर से रखिए.' बर्थडे के दिन सलमान खान का ये रेयर वीडियो तो फैस के लिए किसी सौगात से कम नहीं.
Salman Khan Birthday: 'सांप के काटने के बाद ऐसी स्माइल मुश्किल', हंसते हुए पैपराजी से बोले सलमान खान
सलमान को सांप ने काटा
सलमान खान अपने जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले ही उनके फार्महाउस में सांप ने काट लिया था. तुरंत उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया. सलमान अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो कुछ समय पहले ही एक्टर की फिल्म अंतिम रिलीज हुई. इस मूवी को फैंस से मिक्स्ड व्यूज मिले मगर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने ठीक-ठाक बिजनेस किया.