scorecardresearch
 

'OMG 2' ने 'रॉकी और रानी' को छोड़ा पीछे, 7 दिन में ही अक्षय कुमार को मिली हिट फिल्म

अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर 'OMG 2' थिएटर्स में शानदार बिजनेस कर रही है. 'गदर 2' जैसी धमाकेदार फिल्म के आगे रिलीज हुई इस फिल्म ने ऐसी कमाई की है कि पहले हफ्ते के बाद ही ये हिट हो गई है. पहले 7 दिन में 'OMG 2' ने साल की कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों से बेहतर कमाई की है.

Advertisement
X
'OMG 2' में अक्षय कुमार
'OMG 2' में अक्षय कुमार

बीते शुक्रवार बॉलीवुड का बॉक्स ऑफिस क्लैश सिनेमा फैन्स के लिए तगड़ी एक्साइटमेंट लेकर आया था. 'गदर 2' और 'OMG 2' का एक साथ रिलीज होना थिएटर्स में दिवाली जैसा माहौल लेकर आया. लेकिन 'गदर 2'  के रिलीज होने से पहले ही जैसा माहौल था और जिस धमाके के साथ इसकी कमाई शुरू हुए उसके बाद सबके मन में एक ही सवाल था- OMG 2 का क्या हाल होने वाला है?

Advertisement

अब एक हफ्ते बाद 'OMG 2' की कमाई बताती है कि अक्षय कुमार-पंकज त्रिपाठी स्टारर न सिर्फ 'गदर 2' के तूफान से बचने में कामयाब रही, बल्कि ये बॉक्स ऑफिस पर हिट भी है. पिछले शुक्रवार थिएटर्स में ज्यादा बड़ी रिलीज यकीनन 'गदर 2' थी. सनी देओल की फिल्म को 'OMG 2' के मुकाबले डबल से भी ज्यादा स्क्रीन्स मिली थीं. 1500 के करीब स्क्रीन्स पर रिलीज हुई 'OMG 2' ने पहले ही दिन डबल डिजिट की कमाई से बता दिया था कि ये बॉक्स ऑफिस पर लंबा टिकने वाली है. 

'OMG 2 ' का फर्स्ट वीक कलेक्शन 
अक्षय और पंकज की फिल्म ने शानदार ओपनिंग वीकेंड के बाद हफ्ते के बीच भी दमदार कमाई जारी रखी. स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी से फिल्म को बड़ा फायदा मिला और इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े लगातार शानदार होते चले गए. गुरुवार, यानी 'OMG 2' के सातवें दिन की ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड कमाई कर रही है. सातवें दिन फिल्म ने 5.58 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसके साथ ही एक हफ्ते में 'OMG 2' की कुल कमाई 85 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी है. 

Advertisement

'द केरला स्टोरी' और 'रॉकी और रानी' से बेहतर कमाई 
'OMG 2' ने एक हफ्ते में जितनी कमाई की है, वो इस साल की कई बड़ी बॉलीवुड हिट्स से बेहतर है. 2023 की सबसे बड़ी सरप्राइज हिंदी हिट 'द केरला स्टोरी' ने पहले 7 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 81 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा कलेक्शन किया था. जबकि करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने पहले हफ्ते में 73.33 करोड़ कमाए थे.

रणबीर कपूर-श्रद्दा कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार' का फर्स्ट वीक कलेक्शन ऑलमोस्ट 93 करोड़ रुपये था. लेकिन बुधवार को रिलीज होने वाली इस फिल्म के फर्स्ट वीक कलेक्शन में 9 दिन की कमाई शामिल थी. पहले 7 दिन में रणबीर की फिल्म ने 82 करोड़ रुपये कमाए थे. 'सत्यप्रेम की कथा' और 'जरा हटके जरा बचके' जैसी हिट्स, पहले हफ्ते कमाने के मामले में 'OMG 2' से काफी पीछे है. 

जल्द ही होंगे 100 करोड़ 
7 दिन में 84 करोड़ रुपये का कलेक्शन बताता है कि 'OMG 2' बॉक्स ऑफिस पर हिट है. दूसरे वीकेंड में फिल्म की कमाई में एक बार फिर से अच्छा जंप आने की उम्मीद है. अगले तीन दिन में फिल्म का कलेक्शन बड़े आराम से कम से कम 16 करोड़ कमा लेगी. और रविवार की कमाई के बाद 'OMG 2' का कलेक्शन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगा. 

Advertisement

पिछले साल अक्षय के खाते में लगातार 4 फिल्में फ्लॉप बनकर दर्ज हुईं- बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन और राम सेतु. इस साल इमरान हाशमी के साथ उनकी फिल्म 'सेल्फी' भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई. 5 फ्लॉप फिल्मों के बाद अक्षय के खाते में 'OMG 2' एक बड़ी हिट बनकर आई है.  

 

Advertisement
Advertisement