scorecardresearch
 

OMG 2 दूसरे हफ्ते भी दमदार, 2 साल बाद 100 करोड़ कमाने को तैयार अक्षय की फिल्म

अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की 'OMG 2' थिएटर्स में लगातार मजेदार माहौल बनाए हुए है. एक हफ्ते में ही हिट साबित हो चुकी इस फिल्म ने दूसरे हफ्ते की शुरुआत भी दमदार की है. शुक्रवार को एक बार फिर से फिल्म के कलेक्शन में जंप आया. अक्षय को आखिरकार बॉक्स ऑफिस पर वो वापसी मिली है, जिसका उन्हें इंतजार रहा होगा.

Advertisement
X
'OMG 2' में अक्षय कुमार
'OMG 2' में अक्षय कुमार

पिछले शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज हुई 'OMG 2' अभी भी बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है. पहले हफ्ते में ही 85 करोड़ रुपये कमाने के बाद, दूसरे हफ्ते की शुरुआत भी फिल्म के लिए सॉलिड रही. अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर 'OMG 2' को जनता से लगातार प्यार मिल रहा है. एक सॉलिड सोशल मैसेज और लाइट कॉमेडी के साथ आई इस फिल्म ने 'गदर 2' जैसी धमाकेदार फिल्म के बीच भी थिएटर्स में माहौल जमा रखा है. 

Advertisement

सनी देओल की 'गदर 2' के साथ आई इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस भविष्य बहुत मजबूत नहीं नजर आ रहा था. लेकिन एक सॉलिड सोशल मैसेज देने के लिए फिल्म को बहुत पसंद किया जा रहा है. रिलीज के दिन ही डबल डिजिट में कमाई से 'OMG 2' ने दिखा दिया था कि ये लंबे समय तक थिएटर्स में टिकी रहेगी. अब अपने दूसरे शुक्रवार को भी फिल्म ने सॉलिड कमाई के साथ ये तय कर लिया है कि ये अक्षय के खाते में एक बड़ी हिट फिल्म बनकर दर्ज होगी.

8वें दिन 'OMG 2' का कलेक्शन 
गुरुवार को 5.58 करोड़ रुपये के साथ 'OMG 2' ने पहले हफ्ते में 85 करोड़ रुपये का टोटल जुटाया. जैसी उम्मीद थी, शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के कलेक्शन में एक जंप देखने को मिला. 'OMG 2' ने अपने दूसरे शुक्रवार को 6 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया. 8वें दिन की इस सॉलिड कमाई के साथ अक्षय की फिल्म ने अबतक 91 करोड़ रुपये का नेट इंडिया कलेक्शन कर लिया है.  

Advertisement

100 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म 
बॉक्स ऑफिस का ट्रेंड रहा है कि शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को फिल्मों की कमाई में बेहतर जंप आता है. 30 से 40 पर्सेंट का जंप आने पर 9वें दिन 'OMG 2' की शनिवार को बड़े आराम से 8 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा कलेक्शन कर सकती है. फाइनल कलेक्शन सामने आने पर 9 दिन बाद फिल्म का कलेक्शन 99 करोड़ का आंकड़ा, तो बड़े आराम से छू सकता है. अगर ये जंप बेहतर रही तो शनिवार की कमाई से ही 'OMG 2' 100 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है. 

सौ करोड़ी अक्षय कुमार की वापसी 
बॉलीवुड में अक्षय कुमार सबसे कंसिस्टेंट स्टार्स में से एक रहे हैं. उनकी फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर कामयाब तो होती ही रही हैं, लेकिन उन्होंने लगातार 100 करोड़ कमाने वाली फिल्में भी दी हैं. 2016 से 2019 तक अक्षय ने 11 ऐसी फिल्में की हैं जिनका कलेक्शन 100 करोड़ से ज्यादा रहा. 2016 में उन्होंने 100 करोड़ वाली 3 हिट्स दीं. 2017-18 में उनकी 2-2 फिल्मों ने ये कमाल किया और 2019 में उनकी 4 फिल्मों ने लगातार 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. 

कोविड महामारी और लॉकडाउन के बाद अक्षय 'सूर्यवंशी' (2021) से बड़ी स्क्रीन पर लौटे और फिर से 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया. मगर इसके बाद 2022 में अक्षय की लाइन से चार फिल्में बॉक्स ऑफिस पर न सिर्फ ये कमाल करने से चूकीं, बल्कि फ्लॉप भी रहीं. 2023 की शुरुआत उनके लिए खराब रही और इमरान हाशमी के साथ उनकी फिल्म 'सेल्फी' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई.  

Advertisement

सलमान-शाहरुख-आमिर की तिकड़ी बड़ी-बड़ी ब्लॉकबस्टर देकर हर साल इंडस्ट्री का स्केल ऊपर करते हैं. मगर अक्षय वो स्टार हैं जिनकी साल भर में 3-4 फिल्में आती हैं और अगर ये अच्छी चलती हैं, तो इससे फिल्म बिजनेस को बहुत फायदा होता है. इसलिए उनका फॉर्म में लौटना इंडस्ट्री के लिए बहुत जरूरी है. 

अब 5 फ्लॉप फिल्मों के बाद, 'OMG 2' से अक्षय 100 करोड़ का आंकड़ा छूने के करीब हैं. ये अक्षय के फैन्स और इंडस्ट्री, दोनों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. यहां से ये देखना दिलचस्प होगा कि 'OMG 2' दूसरे वीकेंड में कितना कलेक्शन करती है. 

 

Advertisement
Advertisement