scorecardresearch
 

सनी से क्लैश में आमिर-शाहरुख तक हुआ ऐसा हाल, 'गदर 2' के सामने 'OMG2' करेगी कमाल?

अगस्त का महीना थिएटर्स में एक बड़ा बॉलीवुड क्लैश देखने वाला है. सनी देओल की 'गदर' का सीक्वल 22 साल के बाद थिएटर्स में पहुंच रहा है. उनके सामने अक्षय कुमार की 'OMG 2' रिलीज होगी. लोगों को इंतजार है कि दोनों में से कौन सी फिल्म धमाका करेगी? रिकॉर्ड कहता है कि सनी देओल की फिल्में बॉक्स ऑफिस क्लैश के लिए बहुत सेफ रहती हैं.

Advertisement
X
अक्षय कुमार, सनी देओल
अक्षय कुमार, सनी देओल

जुलाई में बॉक्स ऑफिस पर अधिकतर दिन सन्नाटा देखने वाला बॉलीवुड अब नए महीने में, नए तेवर के साथ थिएटर्स में दस्तक देने को तैयार है. माह-ए-अगस्त शुरू होने को है और ये महीना बॉलीवुड के लिए एक बड़ा क्लैश लेकर आ रहा है. 11 अगस्त को थिएटर्स में दो हिंदी फिल्में रिलीज होंगी. दोनों ही सीक्वल हैं. और दोनों का इंतजार जनता ने सालों तक लगातार किया है. 

Advertisement

एक तरफ सनी देओल की 'गदर 2' है, तो दूसरी तरफ अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2' (OMG 2). 2001 में आई सनी देओल की फिल्म 'गदर' हिंदी सिनेमा की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक है. पाकिस्तान जाकर तबाही मचाने वाले तारा सिंह को दोबारा स्क्रीन पर देखने का सपना फैंस सालों से देख रहे हैं. उनका ये सपना अब 22 साल बाद पूरा होने जा रहा है. अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड- OMG' 2012 में रिलीज हुई थी. परेश रावल के साथ मिलकर अक्षय ने ऐसा माहौल जमाया था कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था. इसका सीक्वल अब 11 साल बाद आ रहा है. 

'गदर 2' पोस्टर में सनी देओल (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

दोनों फिल्मों के प्रोमो और गाने खूब पसंद किए गए हैं. ऑडियंस दोनों ही फिल्मों के लिए एक्साइटेड है और इन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए तैयार है. लेकिन दोनों फिल्मों के क्लैश में क्या एक का नुक्सान होगा? सनी देओल और अक्षय दोनों ही 90s से जनता के फेवरेट रहे हैं. दोनों की फैन फॉलोइंग तगड़ी है. लेकिन 'गदर 2' के लिए माहौल थोड़ा ज्यादा बेहतर नजर आ रहा है. सनी देओल का तारा सिंह बनकर लौटना क्या अक्षय की फिल्म का नुक्सान करेगा? 

Advertisement
'OMG 2' में अक्षय कुमार (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

सनी देओल अपने दौर के बड़े पॉपुलर स्टार रहे हैं. 90s से ही उनके खाते में बड़ी-बड़ी हिट्स आती रही हैं. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्मों के क्लैश रिकॉर्ड्स देखें तो दिलचस्प ट्रेंड नजर आता है. सनी की फिल्मों से क्लैश, दूसरी फिल्म के लिए कुछ खास हानिकारक नहीं रहता. आइए बताते हैं कैसे... 

आमिर खान वर्सेज सनी देओल
बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल और आमिर खान के आमने-सामने होने का रिकॉर्ड बहुत पुराना है. लेकिन इन दोनों स्टार्स का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड कहता है, कि ये दोनों एक दूसरे के लिए लकी चार्म की तरह हैं. सनी और आमिर के क्लैश के रिकॉर्ड 30 साल से ज्यादा पुराना है. 1990 में दोनों की फिल्में एक ही दिन थिएटर्स में रिलीज हुईं. 

22 जून को आमिर और माधुरी दीक्षित की 'दिल' के सामने, सनी और मीनाक्षी शेषाद्री की 'घायल' रिलीज हुई. लोगों ने सोचा होगा कि दोनों में से एक फिल्म को तो इस क्लैश का नुक्सान होगा, लेकिन हुआ ठीक उल्टा. 'दिल' और 'घायल' दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुईं. दोनों ने ऐसी धांसू कमाई की, कि ये उस दौर की सबसे कमाऊ फिल्मों में गिनी जाती हैं. 90s के अधिकतर साल बॉक्स ऑफिस का हाल आज जैसा नहीं था कि एक हफ्ते में फिल्म हिट या फ्लॉप. ऐसे में दूसरा हफ्ता बहुत इम्पोर्टेन्ट होता था. 

Advertisement
सनी देओल, आमिर खान (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

1996 में 8 नवंबर को सनी की 'घातक' थिएटर्स में रिलीज हुई. फिल्म अभी रफ़्तार पकड़ ही रही थी कि अगेल हफ्ते आमिर और करिश्मा कपूर की 'राजा हिंदुस्तानी' रिलीज हो गई. आमिर की फिल्म उस दौर की बहुत सॉलिड म्यूजिकल थी, ऊपर से करिश्मा के साथ उनका किसिंग सीन उस समय बहुत चर्चा में था. 'राजा हिंदुस्तानी' ने शानदार बिजनेस किया और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर बनी. मगर सनी की 'घातक' को भी उसकी पूरी ऑडियंस मिली और ये भी हिट रही. 

एक 'गदर' क्लैश-कथा!
बॉलीवुड फिल्मों के क्लैश के मामले में 2001 एक बहुत बड़ा साल था. सनी देओल की 'गदर' और आमिर खान की 'लगान' एक साथ थिएटर्स में रिलीज हुईं. दोनों बहुत बड़ी फिल्में थीं. 'गदर' को थिएटर्स में ऐसी ऑडियंस मिली कि बाद में आमिर ने खुद ये माना कि तब उन्हें 'लगान' के डूबने का डर लगने लगा था. 

'गदर' में सनी देओल, 'लगान' में आमिर खान (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

लेकिन जहां सनी का तारा सिंह बनकर पाकिस्तान में घुस जाना जनता को क्रेजी कर रहा था. वहीं, आमिर का भुवन के रोल में अंग्रेजों को क्रिकेट में हराना और लगान माफ करवा लेना भी दर्शकों के लिए एक अद्भुत मोमेंट बन गया. 'गदर' तो बॉलीवुड की ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शुमार हुई ही. 'लगान' ने भी जमकर कमाई की और हिट रही. 

Advertisement

शाहरुख खान वर्सेज सनी देओल 
सनी देओल और शाहरुख खान को पर्दे पर साथ लेकर आई 'डर' (1993) एक तगड़ी हिट थी. इसके बाद फिर कई बार दोनों एकसाथ बॉक्स ऑफिस पर पहुंचे, लेकिन एक ही फिल्म में नहीं. शाहरुख और सनी देओल की फिल्में भी कई बार थिएटर्स में क्लैश हुईं. 

1996 में सनी की 'दुश्मनी' 11 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी थी. फिल्म को ठंडा रिस्पॉन्स मिला और फ्लॉप होती नजर आने लगी. एक हफ्ते बाद 26 जनवरी को शाहरुख की 'इंग्लिश बाबू देसी मेम' भी थिएटर्स में पहुंच गई. फ्लॉप साबित हुई इस फिल्म का नाम तो कई बार शाहरुख के पक्के फैन्स को भी तुरंत नहीं याद आता. अगली बार दोनों स्टार्स अप्रैल, 1997 में आमने-सामने आए. इस बार भी सनी की फिल्म, 'जिद्दी' (11 अप्रैल) पहले रिलीज हुई. शाहरुख एक हफ्ते बाद, 18 अप्रैल को 'कोयला' के साथ थिएटर्स में थे. इस बार नतीजा, पिछली बार से ठीक उलट हुआ. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुईं. 

सनी देओल, शाहरुख खान (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

तीसरी बार इन दोनों का क्लैश 1999 में हुआ और अगस्त में एक हफ्ते के गैप पर इनकी फिल्में आईं. 20 तारीख को सनी की 'अर्जुन पंडित' और 27 को शाहरुख की 'बादशाह'. कॉमेडी के मामले में 'बादशाह' बाद में जाकर कल्ट बनी, लेकिन थिएटर्स में रिलीज के वक्त कोई कमाल नहीं कर पाई थी. 'अर्जुन पंडित' का हाल भी बुरा हुआ और ये फिल्म फ्लॉप हुई. 

Advertisement

दोनों स्टार्स के बीच ये एक हफ्ते की दूरी 2001 में गायब हो गई. 26 अक्टूबर 2001 को 'अशोका' और 'इंडियन' एक साथ रिलीज हुईं. इस बार अजय की एक्शन-ड्रामा फिल्म हिट हुई और शाहरुख की पीरियड फिल्म, 'अशोका' फ्लॉप हो गई. मगर 6 साल बाद दोनों स्टार्स का हिसाब बराबर हो गया. 10 अगस्त 2007 को 'चक दे इंडिया' और 'काफिला' क्लैश हुईं. इस बार शाहरुख की फिल्म न सिर्फ सुपरहिट साबित हुई, बल्कि उनकी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक बन गई. जबकि सनी की 'काफिला' का नाम आज शायद ही किसी को याद हो. 

ढलते दौर में जूझते सनी 
1983 में डेब्यू करने वाले सनी देओल, नई सदी में आते ही बॉक्स ऑफिस पर जूझने लगे. 'इंडियन' के बाद उनके खाते में लाइन से फ्लॉप फिल्में आने लगीं. 2002 में बॉबी देओल के लीड रोल वाली 'शहीद' में चंद्रशेखर आजाद बने सनी देओल ऑलमोस्ट पैरेलल लीड थे. 7 जून को ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई, मगर इसके साथ ही भगत सिंह पर बनी एक और फिल्म रिलीज हो गई- अजय देवगन की 'द लेजेंड ऑफ भगत सिंह'. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गईं. 

3 अक्टूबर 2003 को सनी की सस्पेंस थ्रिलर 'खेल' और अमिताभ बच्चन की फैमिली ड्रामा 'बागबान' एक साथ थिएटर्स में रिलीज हुईं. फैमिली ड्रामा का असर जनता पर ऐसा चढ़ा कि अपने स्ट्रगल भरे दौर में चल रहे अमिताभ की 'बागबान' हिट हो गई. लेकिन सनी के साथ बॉक्स ऑफिस पर खेल हो गया! 

Advertisement
सनी देओल, अमिताभ बच्चन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

2001 में आई 'इंडियन' के बाद से सनी के लीड रोल वाली सिर्फ वही फिल्में हिट हुई हैं, जिनमें उनके साथ भाई बॉबी देओल और पिता धर्मेंद्र भी थे- अपने और यमला पगला दीवाना. इन तीनों के कॉम्बिनेशन वाली 'यमला पगला दीवाना 2' भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप ही रही. 'गदर' इतनी बड़ी हिट थी कि इसकी कामयाबी आज भी लोगों को सनी का फैन बनाए हुए है. ऐसे में 'गदर 2' का आना सनी देओल के करियर के लिए जादू कर सकता है.

अक्षय की 'OMG 2' में थिएटर्स में भीड़ जुटाने का पूरा मसाला है और सीक्वल होने की वजह से इसकी कामयाबी सॉलिड हो सकती है. मगर सनी का रिकॉर्ड बताता है कि अगर उनकी फिल्म में जान है तो वो धमाका करेगी ही, क्लैश से उसपर कोई असर नहीं पड़ने वाला. 

 

Advertisement
Advertisement