
बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान अपनी आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग में खासे व्यस्त चल रहे हैं. आमिर के परफेक्शन से तो हर कोई वाकिफ है. हाल ही में एक इवेंट के दौरान जब आमिर से शतरंज के ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद के बायॉपिक के लिए पूछा गया, तो आमिर ने अपने ही मिजाज की तरह इसका परफेक्ट जवाब दिया है.
आमिर खान और विश्वनाथन आनंद हाल ही में शतरंज खेलने और कोविड-19 से प्रभावित शतरंज समुदाय के सदस्यों के लिए धन जुटाने के लिए एक ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल हुए थे. बातचीत जल्द ही ग्रैंडमास्टरकी बायॉपिक पर चली गई. इस सवाल पर आमिर कहते हैं, यह भी कोई सवाल है.
आमिर आगे कहते हैं, आनंद का किरदार निभाना न केवल सम्मान और खुशी की बात होगी, बल्कि उनके दिमाग में उतरना भी बेहद रोमांचक होगा. जब भी मैं कोई किरदार निभा रहा होता हूं तो उस व्यक्ति के मन को समझने की कोशिश करता हूं. मुझे आनंद के मन को समझने और उसका दिमाग कैसे काम करता है, यह समझने के लिए उसके साथ बहुत समय बिताना होगा. मैं उनकी पत्नी और परिवार से भी समझूंगा कि उनका दिमाग कैसे काम करता है और उम्मीद है कि जब मैं आनंद का किरदार निभाऊंगा तो मैं उन्हें सरप्राइज दूंगा.
सभी एक्टर्स को गौतम गुलाटी की सलाह, बैकअप प्लान पर भी करें फोकस
इसी बीच आमिर की चुटकी लेकर आनंद कहते हैं, और मैं वादा करता हूं कि मैं आपको ऐसी स्थिति में नहीं डालूंगा जहां आपको अपनी भूमिका के लिए वजन बढ़ाना पड़े.
लौटने वाला है द कपिल शर्मा शो, कृष्णा अभिषेक ने भारती-कीकू संग फोटो शेयर कर दिया हिंट
बता दें, आनंद की बायॉपिक पर काम जारी है और इसके सारे राइट्स आनंद एल राय और महावीर जैन के पास है. इस बायॉपिक की स्क्रिप्टिंग अडवांस स्टेज पर है लेकिन अभी तक इसके एक्टर फाइनल नहीं हुए हैं. ऐसे में आमिर का इस फिल्म से जुड़ना वाकई में फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा.