अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' रिलीज के बाद से ही चर्चा में बनी हुई. अल्लू अर्जुन के स्टाइल से लेकर फिल्म के गानें वायरल हो रहे हैं. ऐसे में फिल्म पर सोशल मीडिया चैलेंज चल रहे हैं. पुष्पा का गाना Oo Antava काफी पॉपुलर हो रहा है. अब एक्टर अनुपम खेर ने इसपर एक मजेदार वीडियो शेयर कर दिया है.
समधन जी पर चढ़ा पुष्पा फीवर
'पुष्पा' के गाने Oo Antava में समांथा रुथ प्रभु का अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है. यह गाना सोशल मीडिया पर आज भी छाया हुआ है. अनुपम खेर ने अपनी फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के गाने 'आज हमारे दिल में' के एक सीन को शेयर किया है. इस वीडियो में ऑडियो Oo Antava का है और यह वीडियो बेहद फनी है.
Keeping with the trend.🤓An iconic song from #HumAapkeHaiKoun appreciates a very popular song from #Pushpa in its own inimitable style! Enjoy! 😂😍🤗 #Koka #AajHamareDilMei @alluarjun @Samanthaprabhu2 pic.twitter.com/fcP8Yh4xVf
— Anupam Kher (@AnupamPKher) February 4, 2022
अनुपम खेर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ट्रेंड के साथ बना हुआ है. हमारा 'हम आपके हैं कौन' का यह वीडियो पुष्पा के पॉपुलर सॉन्ग की सराहना कर रहा है.' अनुपम खेर के इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सही में बहुत फनी है. ये गाना पैन इंडिया हिट बन गया है. किसी दिन इसे बॉलीवुड में कॉपी किया जाएगा.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'पुष्पा टाइप समधन?' एक और यूजर ने लिखा, 'एडिटिंग करने वाले को 21 तोपों की सलामी'.
फिल्म 'पुष्पा: द राइज' में अल्लू अर्जुन के हैंड जेस्चर को भी खूब पसंद किया गया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रहीं शहनाज गिल को यह स्टाइल करते देखा जा सकता है. वैसे पुष्पा की वजह से अल्लू अर्जुन को हिंदी जनता के बीच खास पहचान बनाने का मौका मिला है. इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों कमाए हैं.